बिट क्वाइन का धंधा करना चाहता था पुलिस कर्मी का बेटा, 9 लाख की लगी चपत

Police worker son wanted to work for Bitcoin, loss 9 lakh rupees
बिट क्वाइन का धंधा करना चाहता था पुलिस कर्मी का बेटा, 9 लाख की लगी चपत
बिट क्वाइन का धंधा करना चाहता था पुलिस कर्मी का बेटा, 9 लाख की लगी चपत

डिजिटल डेस्क,नागपुर। अपने पिता की हिदायत को नजर अंदाज करना एक नाबालिग को नौ लाख की चपत लगा गया।
बिट क्वाइन की मशीन खरीदी में पुलिस कर्मी के नाबालिग बेटे से  पौने नौ लाख रुपए की  ठगी होने के बाद मामला सामने आया।   अजनी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

पिता ने मना किया था नहीं माना
जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी का 17 वर्षीय पुत्र कक्षा 12 में अध्ययनरत है। पुलिस कर्मी के पुत्र ने ही बताया है कि करीब तीन चार वर्ष से वह बिट क्वाइन खरीदी-बिक्री के धंधे में लिप्त है। हालांकि भारत में बिट क्वाइन का चलन नहीं है। इसके बाद भी पुलिस कर्मी का पुत्र इस धंधे में है। उसने यह भी बताया है कि उसके पुलिस पिता ने बिट क्वाइन को मान्यता नहीं होने से उसे बिट क्वाइन का धंधा करने से कई बार रोेका है। लेकिन उसने पिता की बात नहीं मानी।

मामी भी शामिल हुई उसके साथ
इस बीच 26 नवंबर 2017 को  किशोर ने मामी सपना इंगले के साथ मिलकर साझेदारी में बिट क्वाइन का धंधा करने की योजना बनाई। सपना इंगले मुंबई के सीरियल निर्माता की पत्नी है। किशोर ने गोवा के रुफुस मार्क जोन्स जेम्स गोनसालविस (19) नामक युवक से संपर्क किया। दरअसल किशोर और उसकी मामी बिट क्वाइन की मशीन खरीद कर घर में ही बिट क्वाइन तैयार करना चाहते थे। जिसके चलते किशोर ने आनलाइन रुफुस से संपर्क किया। दो बिट क्वाइन की मशीनों का सौदा करीब 1 लाख 20 हजार रुपए में हुआ। शातिर दिमाग रुफुस ने कस्टम और अन्य खर्चे बताकर किशोर और उसकी मामी से करीब 8 लाख 73 हजार रुपए ऐंठ लिए। रुपए मिलने के बाद रुफुस ने अपना फोन भी बंद कर दिया। घटित प्रकरण से जिस व्यापार को सरकारी मान्यता नहीं है वह व्यापार करने के चक्कर में मामी-भांजे को लाखों रुपए की चपत लगी। 

-चलन में नहीं भारत में बिट क्वाइन की मान्यता नहीं है। इसका चलन पाया गया, तो अवश्य कार्रवाई करेंगे।
संभाजी कदम, उपायुक्त, अपराध शाखा नागपुर शहर पुलिस 
अनुमति ही नहीं है 
-भारत में बिट क्वाइन को मान्यता नहीं है। अगर कोई इसका व्यापार करता है तो इसे गैरकानूनी ही माना जाएगा। 
कैलाश जोगानी, सीए नागपुर 
 

Created On :   31 Jan 2018 2:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story