महिला पुलिस अधिकारी को आपत्तिजनक संदेश भेजनेवाला पुलिसकर्मी निलंबित

Policeman suspended for sending objectionable message to woman police officer
महिला पुलिस अधिकारी को आपत्तिजनक संदेश भेजनेवाला पुलिसकर्मी निलंबित
मुंबई महिला पुलिस अधिकारी को आपत्तिजनक संदेश भेजनेवाला पुलिसकर्मी निलंबित

डिजिटल डेस्क , मुंबई। सहायक पुलिस आयुक्त स्तर की महिला पुलिस अधिकारी को  ह्वाट्सएप पर आपत्तिजनक संदेश भेजनेवाले व अपने सहकर्मियों के साथ असभ्य बरताव करनेवाले एक अनुशासनहीन पुलिस कांस्टेबल को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।  जिस पुलिस कांस्टेबल को सेवा से निलंबित किया गया है उसका नाम सुरेश जयभाय है। वह मुंबई के जोगेश्वरी ट्रैपिख विभाग में कार्यरत था।   जयभाय पर छोटी-छोटी बातों पर अपने सहकर्मियों के साथ मारपीट करने व अशिष्ट बरताव करने का आरोप था। इसके अलावा वह अतिविशिष्ट लोगों के आने पर ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए दी जानेवाली ड्युटी पर भी अनुपस्थित रहता था।  निलंबित पुलिस कांस्टेबल ने पिछले दिनों एक एसीपी स्तर की महिला पुलिस अधिकारी को  ह्वाट्स एप पर आपत्तिजनक संदेश भेजा था। इसके साथ ही वह ड्युटी को लेकर काफी लपरवाह था। जयभाय पर अपने वरिष्ठ अधिकारी के साथ भी अशोभनीय बरताव करने का आरोप था। सहकर्मियों के साथ मारपीट को लेकर भी उसके खिलाफ काफी शिकायत की गई थी। इसके मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) ने जयभाय के निलंबन का आदेश जारी किया है।  
 

Created On :   10 Dec 2022 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story