- Home
- /
- पुलिसवाले का बेटा निकला शातिर वाहन...
पुलिसवाले का बेटा निकला शातिर वाहन चोर, आठ दोपहिया जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिसवाले का बेटा ही शातिर वाहन चोर निकला। गिट्टीखदान पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उससे चोरी के आठ दोपहिया वाहन जब्त किए हैं। नशे के शौक ने उसे चोर बना दिया है।
गिट्टीखदान चौक में दबोचा
आरोपी वाहन चोर प्रवेश कन्हैयालाल कंगाले (34), पुलिस लाइन टाकली, क्वॉर्टर नं.-11 वर्तमान में अमर नगर निवासी है। उसके पिता पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैं तथा बहन पुलिस विभाग में है। प्रवेश अविवाहित है। नशे का शौक पूरा करने के लिए वह वाहन चोरी कर बेचता था। गिट्टीखदान थाने के नायब पुलिस सिपाही बलजीतसिंह ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि, पुलिस कालोनी से वाहन चोरी करने वाला व्यक्ति बोरगांव चौक से गिट्टीखदान चौक में आने वाला है। पुलिस ने चौक में जाल बिछाया और संदेह के आधार पर प्रवेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में प्रवेश ने बताया कि, मानकापुर, एमआईडीसी, हिंगना, सदर और गिट्टीखदान थाना क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी की। पुलिस ने प्रवेश से चोरी के कुल आठ वाहन जब्त किए हैं। वाहनों की कुल कीमत पौने तीन लाख रुपए बताई जा रही है। उपायुक्त विनीता शाहू, सहायक उपायुक्त सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कल्याणकर, उप-निरीक्षक दत्ता पेंडकर, देवेंद्र पटले, दीपक रीठे, नीलेश इंगले और इशाक आटे ने कार्रवाई की।
Created On :   24 July 2021 4:08 PM IST