- Home
- /
- सप्ताहिक अवकाश के एक दिन पहले पुलिस...
सप्ताहिक अवकाश के एक दिन पहले पुलिस कर्मियों को लंबी ड्यूटी पर न लगाया जाए

डिजिटल डेस्क,मुंबई। राज्य के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) संजय पांडे ने सभी शहरों के पुलिस आयुक्त व जिला पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया है कि वे जूनियर पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश के एक दिन पहले लंबी अवधि व दवाबपूर्ण ड्यूटी पर न तैनात करें। नौ सितंबर 2021 को जारी किए गए डीजीपी के इस आदेश का फायदा राज्य के एक लाख 79 हजार 949 कांस्टेबल स्तर के पुलिस कर्मियों व दस हजार जूनियर स्तर के पुलिस अधिकारियों को मिलेगा।
डीजीपी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि यह पाया गया है कि पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश के एक दिन पहले रात में गस्त करने व 24 घंटे की लंबी ड्यूटी दी जाती है। जिसका पुलिसकर्मियों की मानसिक व शारीरिक सेहत पर विपरीत असर पड़ता है। एक पुलिसकर्मी के मुताबिक साप्ताहिक अवकाश के एक दिन पहले लंबी ड्यूटी मिलने के चलते हम पूरी तरह से थक जाते है। और पूरा साप्ताहिक अवकाश घर में आराम करने ने गुजर जाता है। यह परिवारवालों को परेशान करता है। क्योंकि परिवारवाले हमारे साथ बाहर जाकर वक्त बीताने की अपेक्षा करते है। पुलिसकर्मी साप्ताहिक छुट्टी रिश्तेदारों के यहां जाने व घरेलू काम निपटाने के लिए रखते है। लेकिन एक दिन पहले लंबी ड्यूटी के चलते सारी छुट्टी घर में आराम करने में गुजर जाती है।
अक्सर जहां पुलिसकर्मियों की कमी है और आबादी ज्यादा है। वहां पर पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक छुट्टी के एक दिन पहले लंबी ड्यूटी पर लगाया जाता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक डीजीपी का आदेश तभी कारगर होगा जब एसपी व पुलिस स्टेशन प्रभारी तथा यूनिट प्रमुख इसे प्रभावी ढंग से लागू करेंगे। आदेश पर अमल हो रहा है कि नहीं इसे देखने के लिए व्यवस्था होगी। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस आयुक्तालाय क्षेत्र में डीजीपी का यह आदेश लागू नहीं होगा क्योंकि यहां इस आदेश के पहले ही जब पुलिसकर्मी को नाइट ड्यूटी में लगाया जाता है तो उसे दूसरे दिन छुट्टी दी जाती है। फिर चाहे उसका साप्ताहिक अवकाश हो अथवा नहीं।
Created On :   11 Sept 2021 7:37 PM IST