जल विद्युत परियोजनाओं के लिए एक माह में बनाए नीति

Policy made in one month for hydro power projects
जल विद्युत परियोजनाओं के लिए एक माह में बनाए नीति
मुंबई जल विद्युत परियोजनाओं के लिए एक माह में बनाए नीति

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जलविद्युत परियोजनाओं के नवीनीकरण के लिए एक महीने में नीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के आठ जलविद्युत परियोजनाओं के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के लिए जलसंसाधन विभाग और महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (महाजनको) संयुक्त रूप से एक महीने में नीति बनाए। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में उपमुख्यमंत्री तथा जलसंसाधन मंत्री फडणवीस की अध्यक्षता में महाजनको द्वारा नए जलविद्युत परियोजना को लगाने और पुराने जलविद्युत परियोजना के पुनर्विकास के संबंध में बैठक हुई।   फडणवीस ने कहा कि जलसंसाधन विभाग जलविद्युत परियोजनाओं को निश्चित अवधि में पूरा करने के लिए प्रारूप तैयार करे। प्रस्तावित परियोजनाओं को कम से कम तीन साल में पूरा करने के लिए नीति बनाए। कुछ परियोजनाओं के लिए निजी निवेशकों के साथ करार करें। भविष्य में परियोजना के प्रत्येक चरण का काम समयबद्ध तरीके से पूरा करना आवश्यक रहेगा। इस बीच फडणवीस ने कुसुम सोलर पंप योजना और मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना का लाभ किसानों को देने के निर्देश भी दिए। 

Created On :   22 Oct 2022 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story