- Home
- /
- बांगर के काफिले पर हमले के बाद...
बांगर के काफिले पर हमले के बाद गरमाया राजनीतिक माहौल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य में इससे पहले सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बगावत कर अपना स्वतंत्र गट तैयार कर भाजपा के साथ हाथ मिलाकर सत्ता स्थापन करनेवाले शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे के गुट के कार्यकर्ताओं में आनेवाले दिनों में टकराव बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। रविवार को शिंदे गुट के विधायक संतोष बांगर के काफिले पर अंजनगांव में हुए हमले के प्रयास के बाद जिले में राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमा चुका है।
उल्लेखनीय है कि अमरावती जिले के दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में वहां के पुराने शिवसैनिक गोपाल अरबट ने शिवसेना त्याग कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट में प्रवेश किया। फिलहाल अरबट शिंदे गुट की शिवसेना के जिला प्रमुख है। शनिवार को फलोत्पादन मंत्री संदीपान भुमरे अमरावती जिले के दौरे पर आए थे। शहर में उन्होंने शिंदे गुट के पदाधिकारियों का पहला सम्मेलन भी लिया। शिंदे गुट के इस सम्मेलन पर शिवसेना ठाकरे गुट की नजर टीकी हुई थी। लेकिन इस सम्मेलन में शिवसेना के गिने चुने पांच शिवसैनिक उपस्थित रहने से शिवसेना के ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं में उत्साह उफान पर रहा। इसी बीच शिंदे गुट के विधायक संतोष बांगर रविवार को अंजनगांवसुर्जी स्थित देवनाथ मठ में दर्शन के लिए गए थे।
बांगर के साथ उनकी पत्नी और बहन भी थी। वापस लौटते समय नेहरु चौक के पास ठाकरे गुट के चुनिंदा 8 से 10 कार्यकर्ताओं ने 50 खाेके सबकुछ ओके के नारे लगाकर बांगर के काफिले पर हमले का प्रयास किया। यह मामला अंजनगांव पुलिस थाने तक पहंुचा और सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश सोलंके ने स्वयं शिकायत दर्ज कर ठाकरे गुट के महंेंद्र दिप्ते (भंडारज), राजू किसन आकोटकर (द्वारकाचौक), अभिजीत भावे (पानअटाई), गजानन चौधरी (तेलीपुरा), गजानन हाडोले (मालीपुरा), रवि नाथे (मालीपुरा), गजानन विजयकर (मोचीपुरा), शरद फिस्के (सुर्जी), प्रवीण नेमाडे (सुर्जी) समेत अन्य 5 से 6 लोगों पर धारा 353, 143, 147, 149, 341 और महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद शिवसेना के शिंदे गुट के पदाधिकारी रविवार देर रात बड़ी संख्या में अंजनगांवसुर्जी थाने पर जा धमके और उन्होंने ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं काे गिरफ्तार करने की मांग की। सोमवार को अंजनगांव पुलिस ने 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
Created On :   27 Sept 2022 3:27 PM IST