- Home
- /
- राजनीतिक दल के पदाधिकारी ने बुजुर्ग...
राजनीतिक दल के पदाधिकारी ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। राकांपा के पदाधिकारी भद्रावती निवासी चिरकुटा उर्फ अविनाश ढेंगले, उनकी पत्नी वंदना ढेंगले ने मिलकर मेरे पिता अमृत पांडुरंग आगलावे (61) को पीटा जिससे उनके ब्रेन में गंभीर चोट आई है। चिकित्सक के अनुसार उनकी यादशास्त जा सकती है इसलिए बुरी तरह से पीटने वालों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की मांग पत्र परिषद में पीड़ित की पुत्री अर्चना गाडगे ने की है। अर्चना ने बताया कि 14 नवंबर की शाम 5 बजे मेरे पिता अमृत आगलावे भाई गोपालकृष्ण आगलावे के खेत में चल रहे निर्माणकार्य की देखरेख कर रहे थे। इसी समय चिरकुटा ढेंगले, उनकी पत्नी ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल वरोरा पुलिस स्टेशन ले जाया गया किंतु वहां पर पहले से ही हमलावर मौजूद थे। आरोपी राजनीतिक दल का पदाधिकारी होने से उसे कानून का कोई डर नहीं दिखाई दे रहा था। पुलिस ने तत्काल मेडिकल के लिए वरोरा उपजिला अस्पताल भेज दिया किंतु उनकी हालत को देखते हुए जिला सरकारी अस्पताल चंद्रपुर में भेज दिया गया। वहां पर उनका सीटी स्कैन, एक्स रे किए बिना ही दाखिल करने की सलाह दी गई किंतु उनकी हालत गंभीर होने से उन्हें चंद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां निजी चिकित्सक ने आईसीयू में दाखिल किया गया। चिकित्सक के अनुसार उनका आपरेशन करना पड़ेगा लेकिन जब तक पीड़ित पूरी तरह से होश में नहीं आते आपरेशन संभव नहीं है। पिता की गंभीर हालत होने के बावजूद आरेापी खुले आम घूम रहे हंै। इस संपूर्ण मामले में चिरकुटा के राजनीतिक रसूख की वजह से पुलिस उसे मदद कर रही है। इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस ओर ध्यान देकर न्याय दिलाने की मांग फरियादी ने पत्र परिषद में की है। पत्र परिषद में अर्चना गाडगे के साथ संगीता गोपालकृष्ण आगलावे, गोपालकृष्ण आगलावे, अजय गाडगे मौजूद थे।
Created On :   20 Nov 2022 5:55 PM IST