वैक्सीनेशन में राजनीति, भाजपा प्रभाग केन्द्रों में शुरू , बाकी जगह स्टॉक की कमी बताकर किया बंद

Politics in vaccination, started in BJP division centers, closed elsewhere due to shortage of stock
वैक्सीनेशन में राजनीति, भाजपा प्रभाग केन्द्रों में शुरू , बाकी जगह स्टॉक की कमी बताकर किया बंद
वैक्सीनेशन में राजनीति, भाजपा प्रभाग केन्द्रों में शुरू , बाकी जगह स्टॉक की कमी बताकर किया बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में वैक्सीन को ही सबसे प्रभावी हथियार माना जा रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लेने के लिए सामने आ रहे हैं। इस बीच वैक्सीन की सुचारु आपूर्ति नहीं होने से आए दिन वैक्सीनेशन सेंटर बंद रखे जा रहे हैं। वैक्सीन नहीं होने के कारण  सोमवार-मंगलवार को मनपा ने आधिकारिक तौर पर 45 प्लस वालों का शहर में वैक्सीनेशन बंद रखने की घोषणा की थी, लेकिन इसमें भी राजनीति हावी रही। शहर में 45 प्लस वालों का संपूर्ण वैक्सीनेशन बंद होने के बावजूद मध्य नागपुर के एक केंद्र पर वैक्सीनेशन जारी रहा।

दाजी दवाखाना, इतवारी में धड़ल्ले से दी जा रही थी वैक्सीन, नोटिस जारी 
प्रभाग 22 अंतर्गत आने वाले इतवारी, शहीद चौक स्थित दाजी दवाखाना में 45 प्लस वालों का टीकाकरण किया जा रहा था। मंगलवार को बंद के दौरान भी इस केंद्र पर काफी भीड़ रही। इसे लेकर सवाल उठे। स्थानीय एक जागृत समाजसेवी ने इसकी शिकायत मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. से की। इसमें अपने वालों को वैक्सीन देने की भी शिकायत मिली थी। पहले आयुक्त को भी इस पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब पुख्ता होने की जानकारी सामने आई तो उन्होंने मनपा के मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संजय चिलकर ने इस संबंध में पूछताछ की।

डॉ. चिलकर भी इससे अनजान थे। उन्होंने जानकारी ली तो बात सच निकली। तुरंत आयुक्त को इससे सूचित करते हुए बताया कि 45 प्लस वालों का वैक्सीनेशन सोमवार-मंगलवार को बंद है। यह केंद्र गलत तरीके से शुरू किया गया। आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। इस मामले में डॉ. संजय चिलकर ने जोन के जोनल मेडिकल ऑफिसर (जेडएमओ) को नोटिस जारी किया है। 

आपदा में भी राजनीति
इस मामले में अब राजनीति के भी आरोप लग रहे हैं। आपदा को अवसर में बदलने की चर्चा है।  बताया जाता है कि प्रभाग 22 में चारों नगरसेवक भाजपा के हैं। किसी नेता ने इस केंद्र को शुरू करने के लिए दबाव बनाया और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया, जिसके बाद लोग बड़ी संख्या में वहां जुटे। अब सवाल उठ रहे हैं कि जब शहर में वैक्सीन नहीं है तो इस केंद्र पर वैक्सीन कैसे पहुंची। हालांकि इसके पहले भी भाजपा के प्रभागों में ज्यादा वैक्सीन देने के आरोप लगे हैं। मनपा प्रशासन हर बार को-वैक्सीन का स्टॉक नहीं होने की जानकारी देता रहा। लेकिन विधायक प्रवीण दटके के प्रभाव क्षेत्र वाले महल स्थित स्व. प्रभाकरराव दटके रोगनिदान केंद्र में हर बार को-वैक्सीन के ज्यादा टीके उपलब्ध कराती रही है। इस केंद्र पर किसी दिन टीके की कमी नहीं रही।  इसे लेकर एक संगठन ने गंभीर आरोप भी लगाए हैं। ऐसे में नागरिकों के वैक्सीनेशन में भी वर्चस्व वाले नेताओं के क्षेत्र को अधिक महत्व देने के मामले सामने आ रहे हैं। फिलहाल प्रशासन ने विशेष केंद्रों पर वैक्सीनेशन के सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। 

जेडएमओ को नोटिस दिया है 
मंगलवार को 45 प्लस वाले सभी केंद्र बंद रखने की घोषणा की थी। इस बीच दाजी दवाखाना में वैक्सीनेशन की खबर मिली। इस मामले में जोनल मेडिकल ऑफिसर को नोटिस जारी किया गया है। यह क्यों शुरू था, अब यह स्पष्ट नहीं हुआ है।  - डॉ. संजय चिलकर, मुख्य वैद्यकीय अधिकारी, मनपा 

Created On :   12 May 2021 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story