- Home
- /
- मतदाता पर्ची के पीछे रहेगा पोलिंग...
मतदाता पर्ची के पीछे रहेगा पोलिंग बूथ का नक्शा, 5 दिन पहले घर पहुंचेगी मतदाता पर्ची

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। विधानसभा चुनाव 2018 में मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने फोटो वाली वोटर पर्ची के पीछे पोलिंग बूथ का नजरी नक्शा भी प्रिंट कर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। पहली बार किए जा रहे इस प्रयोग के तहत इस वोटर पर्ची को बीएलओ द्वारा मतदाता के घर चुनाव की तिथि से पांच दिन पहले पहुंचाया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीव्ही सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पर्ची का साइज भी पहले की तुलना में बड़ा (करीब आठ गुणा छह इंच) होगा।
मतदाता पर्ची के पीछे पोलिंग बूथ के नजरी नक्शा के अलावा, बूथ नम्बर, चुनाव की तिथि एवं समय, हेल्पलाइन नम्बर, बीएलओ का नाम एवं मोबाइल नम्बर सहित मतदाता के मार्गदर्शन के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएं मुद्रित की जा सकेगी। अधिकृत वोटर पर्ची को पोलिंग बूथ पर मौजूद अधिकारियों द्वारा मतदाता की पहचान के लिए भी मान्य किया जाएगा।
वोटर पर्ची का प्रकाशन फोटोयुक्त वोटर लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा ताकि मतदाता की फोटो में भिन्नता की स्थिति निर्मित न हो। वोटर पर्ची का वितरण बीएलओ द्वारा राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट के साथ किया जाएगा ताकि किसी भी राजनैतिक दल को शिकायत का अवसर न मिल सके। सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा पर्ची का वितरण कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा तथा कार्यक्रम की सूचना राजनैतिक दलों को भी दी जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ द्वारा इस वोटर पर्ची को परिवार के किसी वयस्क सदस्य को ही सौंपा जा सकेगा। वोटर पर्ची के वितरण को सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ द्वारा एक रजिस्टर भी संधारित किया जाएगा।
बताया जाता है कि वोटर पर्ची के वितरण के दौरान यदि मतदाता के घर में ताला मिलता है तो बीएलओ द्वारा पर्ची का वितरण नहीं किया जा सकेगा। ऐसे प्रकरणों में वोटर पर्ची का वितरण स्वयं पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान के दिन किया जाएगा। यदि किसी मतदाता की वोटर पर्ची किसी राजनैतिक दल के नेता अथवा कार्यकर्ता के पास पाई जाएगी तो उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 तथा भारतीय दण्ड संहिता के तहत कार्रवाई की जा सकेगी
Created On :   18 Oct 2018 7:27 PM IST