महाराष्ट्र में ईंट भट्ठा चलाने के लिए अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मंजूरी जरूरी

Pollution control board approval is compulsory to run brick kiln in Maharashtra
महाराष्ट्र में ईंट भट्ठा चलाने के लिए अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मंजूरी जरूरी
महाराष्ट्र में ईंट भट्ठा चलाने के लिए अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मंजूरी जरूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा ईंट बनाने वाले ईंट भट्ठा मालिकों को अब महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल से सहमति पत्र लेना अनिवार्य होगा। प्रदेश के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने यह जानकारी दी। मंगलवार को मंत्रालय में कदम से महाराष्ट्र कुंभार समाज महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने पारंपरिक ईंट भट्टो के संबंध से मुलाकात की।

बैठक में कदम ने कहा कि एक बार में 50 हजार से कम ईंट बनाने के लिए सहमति पत्र की जरूरत नहीं होगी। लेकिन 50 हजार से अधिक ईंट तैयार करने वाले भट्ठा मालिकों को प्रदूषण नियंत्रण मंडल से सहमति पत्र लेना होगा। इसके साथ ही एक बार में 50 हजार से अधिक ईंटा बनाने पर तीन दिनों के बाद दूसरा ईंट भट्ठा लगाना होगा। कदम ने कहा कि ईंट भट्ठा की जगह एक हजार जनसंख्या वाली बस्ती और राष्ट्रीय व राज्य महामार्ग से कम से कम 200 मीटर दूरी पर होना चाहिए।

 

Created On :   28 Aug 2018 6:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story