नागपुर में वाहनों से बढ़ा प्रदूषण , बार-बार जांच पर नीरी ने दिया जोर

Pollution from vehicles increased in Nagpur, Neeri insists on repeated investigation
नागपुर में वाहनों से बढ़ा प्रदूषण , बार-बार जांच पर नीरी ने दिया जोर
नागपुर में वाहनों से बढ़ा प्रदूषण , बार-बार जांच पर नीरी ने दिया जोर

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर के कुछ मार्गों पर प्रदूषण अत्यधिक बढ़ गया है। खासकर ट्रक, बस, चार पहिया और दो पहिया वाहन प्रदूषण बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं। ऐसे में इन वाहनों की बार-बार जांच करने पर नीरी ने जोर दिया है। नीरी के प्रमुख वैज्ञानिक बी. पदमा एस. राव और संगीता गोयल ने बताया कि वाहनों के कारण बर्डी, धंतोली, कॉटन मार्केट, सोमलवाड़ा, गांधीबाग, इंदोरा, जरीपटका, महल, घाट रोड, वर्धमान नगर, पारडी में सबसे ज्यादा प्रदूषण है। निर्माण कार्य और दहन घाटों के कारण भी हवा में प्रदूषण होने का दावा नीरी ने किया। नीरी के डॉ. लाल सिंह ने कहा कि हवा में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए विशिष्ट पौधे लगाए जाते हैं, तो उस पर नियंत्रण किया जा सकता है। ध्वनि प्रदषण भी कम हो सकता है। 

महापौर ने ली जानकारी
सोमवार को महापौर दयाशंकर तिवारी ने नीरी में भेंट देकर विविध कामों की जानकारी ली। इस दौरान नीरी के वैज्ञानिकों ने शहर में प्रदूषण की स्थिति से महापौर को अवगत कराया। महापौर तिवारी ने कहा कि शहर का वायु प्रदूषण व अन्य प्रदूषण कम करने के लिए नागपुर महानगरपालिका और सीएसआईआर-राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-नीरी) एकत्रित काम करेंगे। नागपुर मनपा और नीरी एक-दूसरे के सहकार्य से नागपुर शहर को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने का प्रयास करेंगे। 

ग्रीन दहन घाट से कम होगा प्रदूषण
महापौर ने कहा कि नीरी द्वारा हर साल मनपा के लिए शहर की पर्यावरण रिपोर्ट तैयार की जाती है। नीरी द्वारा तैयार किए गए ‘स्मार्ट ट्री’ हवा में धूल-कण को फैलने नहीं देते। ग्रीन दहन घाट के माध्यम से शहर का वायु प्रदूषण कम हो सकता है। नीरी के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए वायु प्रदूषण नियंत्रण मशीन का भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रदूषण कम करने के लिए उपयोग हो सकता है। इस दौरान इमारत के निर्माणकार्य से निकलने वाले कचरा और नदी-तालाब में पैदा होने वाले जलकुंभी को नियंत्रित करने के लिए भी चर्चा की गई।

यहां सबसे ज्यादा प्रदूषण
शहर के सीताबर्डी, धंतोली, कॉटन मार्केट, सोमलवाड़ा, गांधीबाग, इंदोरा, जरीपटका, महल, घाट रोड, वर्धमान नगर, पारडी में सबसे ज्यादा प्रदूषण की चपेट में हैं।

पर्यटन के रूप में हो विकास
सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे ने विविध प्रकार के आयुर्वेदिक पौधों का रोपण कर नए प्रकार के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की सलाह दी। विरोधी पक्षनेता तानाजी वनवे ने भांडेवाड़ी में कचरे से लोगों को होने वाली तकलीफों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपमहापौर मनीषा धावड़े, स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर, कार्यकारी अभियंता श्वेता बैनर्जी, नीरी की तरफ से प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. पदमा राव, डॉ. आत्या कपले, डॉ. रीता धापोडकर, डॉ. संगीता गोयल, डॉ. साधना रायलु, डॉ. अतुल वैद्य, डॉ. बिनीवाले आदि उपस्थित थे। 
 

Created On :   29 Jun 2021 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story