पॉलिटेक्निक को बेहतर प्रतिसाद प्रवेश प्रक्रिया पर टिकीं निगाहें

Polytechnic eyes on better response entry process
पॉलिटेक्निक को बेहतर प्रतिसाद प्रवेश प्रक्रिया पर टिकीं निगाहें
पॉलिटेक्निक को बेहतर प्रतिसाद प्रवेश प्रक्रिया पर टिकीं निगाहें

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  प्रदेश में जारी पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन पंजीयन के अंतिम दिन तक  कुल 95 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पंजीयन कराया है। प्रदेश भर के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में करीब 1 लाख 17 हजार सीटें हंै।  इस वर्ष करीब 25 हजार सीटों के लिए विद्यार्थी ही नहीं है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस वर्ष पंजीयन का आंकड़ा बढ़ा है।  अनेक वर्षों से रिक्त सीटों का संकट झेल रहे पॉलिटेक्निक कॉलेजों की उम्मीद जरूर बंधेगी। नागपुर के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले कुछ वर्ष पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लिए अच्छे नहीं रहे है।

वर्ष 2019 में नागपुर विभाग के 64 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 17 हजार 684 सीटोें में से 13 हजार 940 सीटें खाली रह गई थीं। इसके पूर्व वर्ष 2018 में 17 हजार 684 सीटों में से 11 हजार 840 सीटें खाली थीं। वर्ष 2017 में भी 25 हजार 595 सीटों में से 16 हजार 491 सीटें खाली थीं। इस वर्ष 10वीं कक्षा का परिणाम 26 प्रतिशत से बढ़ा। इसका असर पंजीयन प्रक्रिया पर भी नजर आ रहा है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। इस वर्ष एफसी सेंटर पर जा कर दस्तावेजों का सत्यापन कराना जरूरी नहीं है। विद्यार्थी चाहे तो यह प्रक्रिया अपने स्मार्टफोन या इंटरनेट कैफे से ऑनलाइन भी पूरी कर सकते हैं। ई-स्क्रूटनी के माध्यम से डीटीई ने सत्यापन पूर्ण करने के अलावा विद्यार्थियों को एफसी सेंटर पर जा कर आफलाइन प्रक्रिया पूर्ण करने का भी विकल्प दिया गया है। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट पर दावे आपत्ति दर्ज कराने के लिए भी इसी प्रकार के दो विकल्प दिए गए हैं। 24 सितंबर काे प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 25 से 27 सितंबर तक इस पर आपत्ति दर्ज होगी। 29 सितंबर को अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होगी।  
 

Created On :   22 Sept 2020 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story