इन 21 जिलों में 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी

possiblity of heavy rain in this district of MP
इन 21 जिलों में 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी
इन 21 जिलों में 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। आने वाले 24 घंटे इन सभी जिलों के लिए बारिश के हिसाब से काफी भारी हो सकते हैं। राहत आयुक्त कार्यालय से जारी अलर्ट में संबंधित जिला कलेक्टरों को भारी बारिश के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने जबलपुर, अलीराजपुर, अागर, शाजापुर, रतलाम, उज्जैन और बड़बानी में आने वाले 24 घंटे के भीतर 115.6 एमएम से ज्यादा बारिश होने तथा होशंगाबाद, बुरहानपुर, धार, देवास, इंदौर, खरगौन, खंडवा, राजगढ़, सीहोर, नीमच, छिंदवाड़ा और मंदसौर में 64.5 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई है। इसी तरह आगर, रतलाम, उज्जैन, अलीराजपुर, जबलपुर, इंदौर, मंदसौर, होशंगाबाद, राजगढ़, शाजापुर, खंडवा, खरगौन, विदिशा, सीहोर, हरदा और बड़वानी में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

Created On :   14 July 2017 9:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story