बाघों के संरक्षण के लिए पोस्टर व वाद-विवाद स्पर्धा 5 को

Poster and debate competition for conservation of tigers on 5th
बाघों के संरक्षण के लिए पोस्टर व वाद-विवाद स्पर्धा 5 को
बाघों के संरक्षण के लिए पोस्टर व वाद-विवाद स्पर्धा 5 को

डिजिटल डेस्क, नागपुर । अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर बाघों के संरक्षण के लिए 5 जून को ऑनलाइन पोस्टर व वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया है। व्याघ्र सप्ताह की शुरुआत सोमवार को हुई जो 6 जून तक चलेगा। बालासाहेब ठाकरे अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान, वन्यजीव बचाव केंद्र तथा वन्यजीव संशोधन व प्रशिक्षण केंद्र-गोरेवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय प्राणी संग्रहालय प्राधिकरण, महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान विद्यापीठ नागपुर तथा सेवस संस्था, मुंबई के सहयोग से इस उपक्रम का आयोजन ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत वन्यजीव संवर्धन से सहजीवन की ओर जनसहभाग समारोह के उपलक्ष में किया गया है।

आजादी के 75 वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत गत 12 मार्च को की थी। इसी कड़ी में देश के प्राणियों की 75 प्रजातियों के प्रति जनजागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस उपक्रम में 75 सप्ताह तक 75 प्रजातियों व देश के 75 प्राणी संग्रहालयों के माध्यम से वन्यजीव संवर्धन के लिए जनजागृति की जाएगी तथा विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर होने वाली पोस्टर व वाद-विवाद स्पर्धा का विषय ‘बाघ ही पर्यावरण बहाली का ध्वजवाहक’ रहेगा। शालेय विद्यार्थियों के लिए आयोजित पोस्टर बनाओ स्पर्धा में देश भर से 2,500 से अधिक स्पर्धकों ने भाग लिया। स्पर्धा के परिणाम 5 जून को घोषित किए जाएंगे। 

व्याघ्र सप्ताह शुरू :  व्याघ्र सप्ताह  समारोह का उद्घाटन प्रधान मुख्य वनसंरक्षक नितीन काकोड़कर, महाराष्ट्र वन विकास महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक एन. वासुदेवन, महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान विद्यापीठ के उपकुलपति प्रा. ए. एम पातुरकर की उपस्थिति में वन-भवन, सिविल लाइन में हुआ। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के संचालक रमेश पांडे ने ‘मनुष्य के प्रभुत्व की जमीन पर बाघों का संरक्षण’ विषय पर व्याख्यान दिया। गोरेवाड़ा प्राणी संग्रहालय द्वारा बाघों का स्वभाव व प्रकृति विषय पर छायाचित्र स्पर्धा प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया। यह प्रदर्शनी www.gorewadaproject.com पर उपलब्ध है।
 

Created On :   1 Jun 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story