- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Posters not allow former cm digvijaya singh to enter temple in bhopal
दैनिक भास्कर हिंदी: दिग्विजय के बयान पर बवाल, मंदिरों के बाहर लगे No Entry के पोस्टर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भगवा वस्त्र और मंदिरों में रेप वाले बयान पर हलचल मच गई है। राजधानी भोपाल में देर रात कई मंदिरों के बाहर दिग्विजय के विरोध में पोस्टर लगाए है। पोस्टर में उनके मंदिरों में प्रवेश को प्रतिबंध करने की बात की गई है। मंदिरों के बाहर जो पोस्टर लगे हैं, उनमें पूर्व सीएम को हिंदू विरोधी बताते हुए मंदिरों में प्रवेश बंद करने की मांग की गई है।
इन पोस्टरों के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि पोस्टर किसने लगवाए हैं, लेकिन पोस्टर में निवेदक की जगह 'हिंदू समाज' लिखा हुआ है। ये पोस्टर 1250 शिवाजी नगर स्थित परशुराम मंदिर, हनुमान मंदिर, सांई मंदिर सहित कई मंदिरों के बाहर चस्पा किए गए हैं। इससे पहले बुधवार को बीजेपी विधायक विश्वास सांगर ने साधु-संतों और मंदिर प्रशासकों से दिग्विजय सिंह के मंदिर जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। सांरग ने संतों से अपील की थी कि अगर दिग्विजय मंदिर जाएं, तो उनका बहिष्कार करें।
बचाव में उतरे मंत्री
दिग्विजय सिंह के बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। वहीं कांग्रेस के कई नेता दिग्विजय सिंह के बयान में उतर आए हैं। कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि पूर्व सीएम से बड़ा कोई धार्मिक रीति रिवाजों को मानने वाला व्यक्ति प्रदेश में नहीं है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने गोवर्धन पर्वत की पैदल परिक्रमा की थी। गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस हिंदू धर्म के नाम पर राजनीति करती है। दिग्विजय का बयान सबके लिए नहीं था, कई लोग है जो भगवा पहनकर गलत कार्य कर रहे हैं।
ये कहा था दिग्विजय
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा था कि, भगवा वस्त्र पहनकर लोग चूरन बेच रहे हैं। भगवा वस्त्र पहनकर दुष्कर्म हो रहे हैं। मंदिरों में बलात्कार हो रहे हैं, क्या यही हमारा धर्म है। दिग्विजय ने कहा, जिन लोगों ने हमारे सनातन धर्म को बदनाम किया है, उन्हें भगवान कभी माफ नहीं करेगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl