आलू-प्याज व्यापारी से मांगा हफ्ता, दो पर मामला दर्ज 

Potato-onion trader sought week, case filed against two
आलू-प्याज व्यापारी से मांगा हफ्ता, दो पर मामला दर्ज 
आलू-प्याज व्यापारी से मांगा हफ्ता, दो पर मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कलमना मार्केट के आलू-प्याज के व्यापारी से दो हजार रुपए का हफ्ता मांगने वाले दो आरोपियों के खिलाफ गणेशपेठ पुलिस ने धारा 384, 506(ब), 34 व सहधारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जमनादास रोड नागपुर पर शीतला माता मंदिर के पास गणेशपेठ निवासी आकाश गौर (27) ने आरोपी रितिक राजकुमार गौर (23) और सौरभ उर्फ चिरया गौर (23) के खिलाफ गणेशपेठ थाने में हफ्ता मांगने का मामला दर्ज कराया है। आकाश ने पुलिस को बताया कि 7 अप्रैल को रात करीब 9 बजे  आरोपी  रितिक गौर और सौरभ उर्फ चिरया उसके घर आए और धमकाते हुए कहा कि, अगर दुकानदारी ठीक से करनी है, तो दो हजार रुपए का हफ्ता देना होगा। धमकी देने के बाद दोनों चले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Created On :   9 April 2021 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story