- Home
- /
- पोतदार हलगी व मातंग समाज ने निकाला...
पोतदार हलगी व मातंग समाज ने निकाला आक्रोश मोर्चा

डिजिटल डेस्क,अमरावती। औरंगाबाद में पोतदार हलगी समाज के मनोज आव्हाड़ नामक युवक की हत्या में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग तथा मातंग समाज बंधुओं की विविध मांगों के चलते संभागीय आयुक्त कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया। मांगे पूर्ण न करने पर चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा भी इस समय की गई। गर्ल्स हाईस्कूल चौक से संभागीय आयुक्त कार्यालय पर निकाले गए आक्रोश मोर्चा में बड़ी संख्या में विविध समाज संगठन के लोग शामिल हुए।
लहुजी शक्ति सेना, हिंदू बहुजन महासंघ व मातंग समाज बंधुओं ने आक्रोश मोर्चा का आयोजन किया। मोर्चे में मानवी हक्क अभियान, मातंग एकीकरण समिति, टाइगर फोर्स ऑफ इंडिया, जिला बैंड एसोसिएशन समेत विविध संगठनों का समावेश था। मोर्चा का नेतृत्व लहुजी शक्ति सेना के संस्थापक विष्णु कसबे, गौरव गवली, मानवी हक्क अभियान के दादासाहब क्षीरसागर, टाइगर फोर्स ऑफ इंडिया के गणेशदास गायकवाड़, हिंदू बहुजन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक नरेंद्र भोंडेकर, संस्थापक अध्यक्ष भैय्यासाहब भिगाने, कैलास खंडारे, नागपुर के नेता लहानू इंगले ने किया था।
Created On :   18 May 2022 12:59 PM IST