- Home
- /
- पवई विधायक ने कटनी अस्पताल पहुंचकर...
पवई विधायक ने कटनी अस्पताल पहुंचकर भर्ती छात्राओं का जाना हाल

By - Sanjana Namdev |11 Dec 2022 4:24 AM GMT
पवई पवई विधायक ने कटनी अस्पताल पहुंचकर भर्ती छात्राओं का जाना हाल
डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। बीते दिवस शाहनगर थाना अन्तर्गत पुरैना स्थित शासकीय हाई स्कूल में कुछ छात्राएं प्रार्थना करते समय अचानक बीमार हो गई थीं। जिन्हें शाहनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला चिकित्सालय इलाज के लिए रेफर किया गया था। इसकी जानकारी पवई विधायक प्रहलाद लोधी को लगी वह सुबह जिला चिकित्सालय कटनी पहुंचे व इलाज करा रही छात्राओं का हालचाल जाना। इसके अलावा विधायक पवई श्री लोधी द्वारा छात्राओं व उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि घटना दिनांक को विधायक नरसिंहपुर में थे इसीलिए वह नहीं पहुंच सके थे। इस अवसर पर शाहनगर तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ एवं बीआरसीसी उपस्थित रहे।
Created On :   11 Dec 2022 9:53 AM GMT
Next Story