महापारेषण का पावर ब्रेकडाउन जलशुद्धिकरण केंद्र 9 घंटे रहा बंद

Power breakdown water purification center of Maha transmission remained closed for 9 hours
महापारेषण का पावर ब्रेकडाउन जलशुद्धिकरण केंद्र 9 घंटे रहा बंद
आफत महापारेषण का पावर ब्रेकडाउन जलशुद्धिकरण केंद्र 9 घंटे रहा बंद

डिजिटल डेस्क,नागपुर। महापारेषण द्वारा आकस्मिक विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने से  नागपुर महानगरपालिका और ओसीडब्ल्यू के गोधनी स्थित पेंच-4 जलशुद्धिकरण केंद्र बंद रहा। आकस्मिक हुए पावर ब्रेकडाउन के कारण 9 घंटे जलशुद्धिकरण बंद रहा। इस ब्रेकडाउन से  आशीनगर, लक्ष्मीनगर, धरमपेठ, हनुमाननगर और नेहरूनगर जोन के 8 जलकुंभों की जलापूर्ति प्रभावित रही। मंगलवार 12 अक्टूबर को भी नारा, नारी, जरीपटका, धंतोली, लक्ष्मी नगर, नालंदा नगर, श्रीनगर, ओंकार नगर पुराना, नया, म्हालगी नगर, हुड़केश्वर व नरसाला गांव की जलापूर्ति बाधित रहने की संभावना है।

इन जलकुंभों से प्रभावित हो सकती है जलापूर्ति
नारा जलकुंभ, नारी/जरीपटका जलकुंभ, लक्ष्मी नगर नया जलकुंभ, धंतोली जलकुंभ, म्हालगी नगर जलकुंभ, श्री नगर जलकुंभ और नालंदा नगर जलकुंभ। इन जलकुंभों से जिन इलाकों में जलापूर्ति होती है, वे इलाके प्रभावित हो सकते हैं।

 

Created On :   12 Oct 2021 5:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story