- Home
- /
- बिजली बिल बकाया होने के कारण 7 गांव...
बिजली बिल बकाया होने के कारण 7 गांव में चार दिन से अंधेरा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए बिजली कंपनी के अमले ने सख्त रुख अपना लिया है। कंपनी ने चार दिन पहले क्षेत्र के सात गांवों की बिजली आपूर्ति को बंद कर दी। इन गांवों में 80 फीसदी तक बिजली का बिल बकाया हैं। अब 30 फीसदी तक राशि मिलने के बाद ही बिजली आपूर्ति शुरू होगी।
जानकारी के मुताबिक चौरई विकासखंड के पालादौन, ग्रेटिया, सीदप, खैरलांजी, साजपानी, नवेगांव में घरेलू बिजली कनेक्शन का 80 फीसदी से अधिक बिजली का बिल बकाया हैं। इन गांवों से बिजली बिल की राशि नहीं मिलने पर विभाग ने कनेक्शन काट दिए हैं। एई राजीव रंजन ने बताया कि इन गांवों में उपभोक्ताओं पर लगभग 28 लाख रुपए बिजली बिल लंबित हैं। कंपनी के नियमों के मुताबिक बकाया बिल की 30 फीसदी राशि जमा होने पर ही बिजली आपूर्ति शुरू की जाएगी।
- ग्रेटिया में 86 कनेक्शन 85 पर बकाया
ग्रेटिया गांव में 86 बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से एकमात्र आटा चक्की संचालक ने बिजली का बिल भरा हैं बाकी लोगों के बिल नहीं चुकाने से गांव की बिजली कटी हुई हैं। चौरई के ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के किसान उपभोक्ता हैं। इनके पास आय का एकमात्र जरिया किसानी हैं। किसान बिजली विभाग से गेहंू बेचने के बाद बिल जमा करने के लिए मांग कर रहे हैं। हालांकि विभाग मार्च क्लोजिंग होने के कारण इसमें राहत देने से इंकार कर रहा है
- नलजल योजना का 80 लाख बकाया
इधर ग्राम पंचायतों में नलजल योजना का 80 रुपए लाख बकाया हैं। यह राशि जनपद पंचायत से ली जानी हैं। इसके लिए भी विभाग ने नोटिस दिया है, हालांकि इसके बाद भी भुगतान नहीं हो पाया है।
इनका कहना है
शासकीय प्रक्रिया के तहत लंबित बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे गांव जहां ज्यादातर उपभोक्ता बकायादार है वहां सख्त कार्रवाई की जा रही है।
राजीव रंजन एई, चौरई
Created On :   20 March 2018 1:27 PM IST