- Home
- /
- वसूली के लिए पहुंचे बिजली कर्मी...
वसूली के लिए पहुंचे बिजली कर्मी पिटाई से आहत , उतरे सड़क पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लगातार हो रही पिटाई से आहत महावितरण के कर्मचारी व अधिकारियों का गुस्सा खुलकर सामने आया। महावितरण के सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी काटोल रोड स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचे और बकाया बिल की वसूली के दौरान पुलिस सुरक्षा की मांग करने लगे। हमलावरों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने से उनसे निपटने के लिए विशेष रणनीति तैयार करने की मांग भी की गई। लगातार पिटाई की घटनाएं होने के बावजूद महावितरण की तरफ से अब तक पुलिस सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराने को लेकर भी कर्मचारी बेहद नाराज थे। इसे लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य अभियंता दिलीप घुगल से मिलकर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने व आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग बुलंद की गई।
लगातार हो रही मारपीट की घटना
बकाया बिल की वसूली के दौरान कर्मचारियों पर हमले की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला कलमना के डिप्टी सिग्नल का है, जब बकाया बिल की वसूली करने पहुंचे महावितरण के प्रधान टेक्निशियन तारासिंह राठोड़ व दयाराम वानखेडे की पिटाई की गई। हमलावरों में एक राकेश भारती राजनीतिक पार्टी से संबंधित है। लगातार हो रहे हमले से फिल्ड में काम करने वाले कर्मचारी दहशत में है। इससे पहले भी मुख्य अभियंता को अपना दर्द बताकर पुलिस सुरक्षा के बीच बकाया बिल वसूली अभियान चलाने का अनुरोध किया था।उस समय जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रोटेक्शन लेने का जवाब दिया गया था। महावितरण ने सितंबर-2019 से शहर के तीन विभागों का जिम्मा दोबारा अपने हाथ में लिया है। उस समय से कर्मचारियों पर लगातार हमले हाे रहे है, लेकिन महावितरण ने पुलिस प्रोटेक्शन लेने की जरूरत नहीं समझी।
सभी यूनियन शामिल
आंदोलन में महावितरण की लगभग सभी यूनियन शामिल हुई। सब आर्डिनेट इंजीनियर्स एसोसिएशन, भारतीय मजदूर संघ, मागासवर्गीय विद्युत कर्मचारी संगठन, एमएसईबी वर्कर्स फेडरेशन, तांत्रिक कामगार संगठन, इलेक्ट्रिसिटी लाइनस्टाॅफ एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी वर्ग पुलिस सुरक्षा व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। महावितरण अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के रवि वैद्य, मंगेश कहाले, विनायक मानमोडे, राजेश पोफली, पी. वेंकटेश नायडू, सी. एम. मौर्य, सादिक अब्दुल, महेश ठाकुर, लक्ष्मण वैरागडे ने मुख्य अभियंता दिलीप घुगल से मिलकर मांगों का निवेदन दिया।
मुख्य अभियंता ने पुलिस प्रोटेक्शन के लिए जरूरी कदम उठाने, समुचित स्टाॅफ उपलब्ध कराने की मांग पर भी सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिया। चर्चा के दौरान महावितरण के अधीक्षक अभियंता दिलीप दोड़के, उपमुख्य आैद्योगिक संबंध अधिकारी मधुसुदन मराठे आदि उपस्थित थे। पश्चात महावितरण के कर्मचारी व अधिकारियों ने पुलिस आयुक्त डा. भूषणकुमार उपाध्याय से मुलाकात कर पुलिस सुरक्षा की मांग की। पुलिस आयुक्त ने एक दिन पूर्व सूचना देने पर पुलिस बंदोबस्त देने का भरोसा दिया। इसी तरह ऐन वक्त पर माहौल बिगड़ने पर 100 नंबर पर काल करने को कहा। पेड बंदोबस्त (शुल्क लेकर) की लंबी प्रक्रिया को आसान बनाकर एक दिन पहले आवेदन करने पर भी बंदोबस्त उपलब्ध कराने का भरोसा पुलिस आयुक्त ने दिया।
Created On :   15 Feb 2020 1:47 PM IST