- Home
- /
- बिजली कर्मियों हड़ताल से व्यवस्था...
बिजली कर्मियों हड़ताल से व्यवस्था चरमराई, लोडशेडिंग ने बढ़ाई परेशानी

By - Bhaskar Hindi |30 March 2022 3:30 AM IST
अमरावती बिजली कर्मियों हड़ताल से व्यवस्था चरमराई, लोडशेडिंग ने बढ़ाई परेशानी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय हड़ताल में बिजली विभाग के कर्मचारियों का शामिल होना गर्मियों में आम लोगों को भारी पड़ गया। विभाग से जुड़े अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस हड़ताल के चलते अचलपुर, मोर्शी और वरुड़ में बिजली दो घंटों के लिए गुल रही। हालांकि महावितरण की ओर से बिजली आपूर्ति और ऑपरेशन्स के लिए बड़ी तैयरियों के दावे किए जा रहे थे। बिजली आपूर्ति किसी भी सूरत में खंडित न होने के लिए महावितरण ने आउटसोर्सिंग करने का भरोसा दिलाते हुए बिजली आपूर्ति बाधित न होने का ख्याल रखने की बात कही थी लेकिन दो घंटों बत्ती गुल होने से दावों की पोल खोल गई।
Created On :   30 March 2022 8:59 AM IST
Next Story