- Home
- /
- CISF जवानों को बाबा रामदेव ने दिए...
CISF जवानों को बाबा रामदेव ने दिए योग के खास टिप्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर। "गोल्डन जयंती वर्ष 2018-19" के अवसर पर CISF ASG ने अपनी यूनिट लाइनों में प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव ने स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने के लिए हर रोज योग का अभ्यास करने का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने कुछ आसन करके दिखाए। उन्होंने योग से होने वाले लाभ की भी जानकारी दी।
कुछ CRPF अधिकारियों और जवानों के साथ योग गुरु ने प्रेरक बातें साझा की। जिससे वहां मौजूद जवानों को पता चला कि योग हमारे जीवन में कितनी अहम भूमिका रखता है। खुद को स्वस्थ्य रख हर तरह की परेशानी के निपटा जा सकता है। खासकर जनावों को योग नियमित करना चाहए, इससे शारीरिक कसरत के अलावा मानसित कसरत भी होती है।
रामदेव का भाषण और सरल समाधान जानकारियों से भरपूर था। उन्होंने सभी जवानों को एक अनुशासित जीवन जीने और व्यर्थताओं से बचने के लिए कहा। इस मौके पर अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Created On :   22 July 2018 2:24 PM IST