प्रदेश युवक कांग्रेस ने शुरु की श्रीकांच जिचकर फेलोशिप

Pradesh Youth Congress started Srikach Jichkar fellowship
प्रदेश युवक कांग्रेस ने शुरु की श्रीकांच जिचकर फेलोशिप
प्रदेश युवक कांग्रेस ने शुरु की श्रीकांच जिचकर फेलोशिप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीकांत जिचकर की याद में प्रदेश युवक कांग्रेस की तरफ  से श्रीकांत जिचकर लीडर्स फेलोशिप की शुरुआत की गई है। इस फेलोशिप के लिए 21 से 30 साल की आयु वाले युवक अपना पंजीकरण करा सकेंगे। इसके तहत पंजीकरण कराने वाले युवकों को कांग्रेस  के मंत्रियों के साथ 6 माह तक काम करने का मौका मिलेगा। अगले चार वर्षों के दौरान कुल 288 युवकों को यह फेलोशिप मिल सकेगी। इसके लिए पंजीकरण की शुरुआत हो चुकी है। महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता। पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। चयनित युवकों को 1 दिसंबर से काम करने का मौका मिलेगा। प्रदेश युवक कांग्रेस ने अध्यक्ष सत्यजीत तांबे ने कहा कि इस फेलोशीप से युवकों को प्रशासनिक कामकाज का अनुभव मिल सकेगा और वे राजनीति व समाजसेवा को भी समझ सकेंगे। 
 

Created On :   3 Jun 2020 7:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story