दर्यापुर के महावितरण कार्यालय में प्रहार का आंदोलन

Prahar agitation at Mahavitaran office in Daryapur
दर्यापुर के महावितरण कार्यालय में प्रहार का आंदोलन
आक्रोश दर्यापुर के महावितरण कार्यालय में प्रहार का आंदोलन

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)।  ग्रीष्मकाल शुरू होते ही दर्यापुर तहसील में पेयजल की समस्या के बाद अब लोडशेडिंग की समस्या भी निर्माण  हो गई है। तहसील के ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों से महावितरण कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की पूर्व सूचना न देते हुए मध्यरात्रि को लोडशेडिंग की जा रही है। इस कारण ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महावितरण के उपकार्यकारी अभियंता चेतन मोहोकार के कार्यालय के सामने लोडशेडिंग बंद करने की मांग को लेकर प्रहार संगठन की तरफ से 1 घंटा ठिया आंदोलन किया गया। 

दर्यापुर तहसील के ग्रामीण इलाकों में ग्रीष्मकाल शुरू होते ही जलापूर्ति नियमित न किए जाने से नागरिक परेशान हैं। तहसील के अनेक गांवों में जलापूर्ति न होने के कारण नागरिक इस कड़ी धूप में पानी के लिए भटक रहे हैैं। क्षेत्र के किसानों को भी काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में अब ग्रामीण क्षेत्र में लोडशेडिंग शुरू किए जाने से रात के समय होनेवाली लोडशेडिंग के कारण वरिष्ठ नागरिक, विद्यार्थी और छोटे बच्चे काफी परेशान हो गए हंै। यहां के महावितरण कंपनी के उपकार्यकारी अभियंता चेतन मोहोकार को हालही में जिजाई प्रतिष्ठान द्वारा भी मोर्चा निकालकर ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन उन्होंने वरिष्ठों के आदेश का हवाला देते हुए अपने हाथ झटक दिए थे।

 लगातार हो रही लोडशेडिंग के कारण संतप्त हुए प्रहार के तहसील प्रमुख किरण होले के नेतृत्व में महावितरण कार्यालय पर हल्लाबोल किया गया। चेतन मोहोकार को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि आगामी दो दिनों में ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को बिजली आपूर्ति नियमित नहीं की गई और लोडशेडिंग बंद नहीं की गई तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रहार के जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप वडतकर, डॉ. दिनेश म्हाला, महेश कुललकर, बापुसाहेब साबले, प्रवीण कासारकर, आकाश घटाले, विकास राणे, वैभव कावरे, सुधीर पवित्रकार सहित अन्य प्रहार कार्यकर्ताओं का बड़ी संख्या में समावेश था। इन सभी प्रहार कार्यकर्ताओं ने महावितरण कंपनी कार्यालय के सामने एक घंटा ठिया आंदोलन किया। इस आंदोलन के दौरान पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात था। 
 

Created On :   14 April 2022 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story