भागवत के बयान पर प्रकाश आंबेडकर का पटलवार, पूछा- क्या बदल रहा है संघ?

Prakash Ambedkar criticized Bhagwats statement, Raise question
भागवत के बयान पर प्रकाश आंबेडकर का पटलवार, पूछा- क्या बदल रहा है संघ?
भागवत के बयान पर प्रकाश आंबेडकर का पटलवार, पूछा- क्या बदल रहा है संघ?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत के मुसलमानों के बिना हिंदुत्व अधूरा रहने वाले बयान की आलोचना की है। आंबेडकर ने कहा कि भागवत लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि संघ बदल चुका है। संघ सभी लोगों को साथ में लेकर चलना चाहता है। लेकिन भागवत ने हिन्दू राष्ट्रवाद की परिकल्पना पर जो बातें रखी हैं, इस तरह की बात संघ के दूसरे सरसंघचालक एमएस गोलवलकर करते थे। आंबेडकर ने गोलवलकर की किताब वी आर आवर नेशनहुड डिफाइंड में हिन्दू राष्ट्रवाद और दूसरे धर्मों के बारे में की गई टिप्प्णी का उल्लेख किया है। 

आंबेडकर ने कहा कि गोलवलकर की किताब संघ के लिए राजनीतिक धर्मग्रंथ है। यदि भाजपा साल 2019 के लोकसभा चुनाव में दोबारा चुनकर आती है तो ये लोग अपनी बात मनवाले की कोशिश करेंगे। इसलिए ये लोग संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं। मुसलमानों और दूसरे समुदायों को दबाने की कोशिश करते हैं। 

 

Created On :   20 Sep 2018 2:22 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story