- Home
- /
- स्थायी समिति के नए सभापति प्रकाश...
स्थायी समिति के नए सभापति प्रकाश भोयर निर्विरोध निर्वाचित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा स्थायी समिति के नये सभापति प्रकाश भोयर होंगे। स्थायी समिति सभापति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई। सभापति पद के लिए भाजपा सदस्य प्रकाश भोयर ने नामांकन किया। अन्य किसी उम्मीदवार द्वारा नामांकन नहीं करने से उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। शुक्रवार को यह औपचारिकता पूरी की जाएगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी व पीठासीन अधिकारी रवींद्र ठाकरे इसकी घोषणा करेंगे, जिसके बाद उनकी नए सभापति के रूप में ताजपोशी होगी।
मनपा मुख्यालय के डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति स्थायी समिति सभागृह में निगम सचिव डॉ. रंजना लाडे ने उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार किए। इस अवसर पर अधीक्षक दत्तात्रय डहाके, वरिष्ठ लिपिक सुरेश शिवणकर, राजस्व निरीक्षक विलास धुर्वे उपस्थित थे। नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्रकाश भोयर निवर्तमान सभापति विजय झलके, नगरसेवक संजय बालपांडे, नगरसेविका भारती बुंदे, विशाखा बांते, प्रगति पाटील उपस्थित थे। नामांकन पत्र की पड़ताल उम्मीदवारी वापस लेने की प्रक्रिया और चयनित उम्मीदवार के नाम की घोषणाआें पीठासीन अधिकारी एवं जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे शुक्रवार को करेंगे।
Created On :   5 March 2021 2:09 PM IST