प्रणब मुखर्जी का बेहद सादगी भरा फोटो वायरल, इकोनॉमी क्लास में किया सफर

Pranav Mukherjee travelled from Nagpur to Delhi in economy class
प्रणब मुखर्जी का बेहद सादगी भरा फोटो वायरल, इकोनॉमी क्लास में किया सफर
प्रणब मुखर्जी का बेहद सादगी भरा फोटो वायरल, इकोनॉमी क्लास में किया सफर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जहां आरएसएस को सेकुलर पाठ पढ़ा गए। वहीं संतरानगरी से उनकी वापसी भी बेहद सादगी भरी रही। वो बिल्कुल किसी आम आदमी की तरह सामान्य श्रेणी यानी (इकोनॉमी क्लास) में बैठकर रवाना हुए। तस्वीर में उन्हें हाथ में किताब लिए देखा जा सकता है। साथ ही उनके आसपास उन चेहरों को भी देखा जा सकता है, जो पूर्व राष्ट्रपति को अपने बीच बैठे हुए आश्चर्य महसूस कर रहे हैं। शायद विमान में मौजूद यात्रियों को इस बात का एहसास हो रहा होगा, कि देश के बड़े नेता उनके साथ सफर कर रहे हैं। मानो प्रणब दा को अपने बीच पाकर यात्री खुशी महसूस कर रहे हों।

जमीन से जुड़े नेता प्रणब
प्रणब फर्स्ट रो में खिड़की की तरफ बैठे थे। वैसे फर्स्ट रो का चार्ज दूसरी टिकटों से थोड़ा ज्यादा होता है। कभी उनके आसपास बिना इजाजत परिंदा तक पर नहीं मार सकता था। जमीन से आसमान तक उनकी सुरक्षा रहती थी। प्रणब के राष्ट्रपति पद पर होते हुए उन्हें चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच रहना पड़ता था। उसके बाद अब जब वो राष्ट्रपति नहीं हैं, तब भी उनका जीवन सादगी भरा देखा जा सकता है। जैसे वे जमीन से जुड़े नेता हों।

हाथ में थामी किताब, बनी हमसफर
ये तस्वीर इंडिगो विमान में नागपुर से दिल्ली रवाना होते हुए ली गई है, इस दौरान किसी यात्री ने उनकी तस्वीर खींच ली। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें प्रणब दा हाथ में किताब लिए बैठे दिखाई दिए। उम्मीद है इस किताब ने प्रणब दा का सफर आसान कर दिया होगा।    
 

Created On :   8 Jun 2018 2:27 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story