सरकारी विभागों में कार्यरत महिलाओं की होगी कैंसर पूर्व जांच

Pre-cancer screening of women working in government departments
सरकारी विभागों में कार्यरत महिलाओं की होगी कैंसर पूर्व जांच
सरकारी विभागों में कार्यरत महिलाओं की होगी कैंसर पूर्व जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता निधि कक्ष की आेर से राज्य सरकार के विविध विभागों की महिला अधिकारी-कर्मचारियों की कैंसर रोग पूर्व जांच की जाएगी। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार 5 फरवरी को सुबह 9.30 बजे हैदराबाद हाउस परिसर में इस विशेष शिविर का  उद्घाटन करेेंगे।  पहले चरण में पुलिस विभाग में कार्यरत महिला अधिकारी-कर्मचारियों की जांच की जाएगी। इसके बाद अन्य विभागों की महिला अधिकारी-कर्मचारियों की जांच की जाएगी। शिविर में विविध वैद्यकीय टेस्ट किए जाएंगे। स्त्रीरोग व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अनु भुते टीम के साथ महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करेगी।   हर शुक्रवार व शनिवार को भी महिलाआें की कैंसर पूर्व स्वास्थ्य जांच होगी। इसका लाभ लेने का आह्वान  मुख्यमंत्री  वैद्यकीय सहायता निधि कक्ष के प्रमुख डॉ. के.आर. सोनपुरे ने किया है।  

 डॉ. अल्लेवार जिला सचिव नियुक्त
वैशाली नगर डिगडोह निवासी डॉ. प्रफुल्ल अल्लेवार की राष्ट्रवादी काँग्रेस डॉक्टर्स सेल के जिला सचिव पद पर नियुक्ति की गई है। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. रवि शेंडवरे ने यह नियुक्ति की है। नियुक्ति पर उन्होंने पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग का आभार माना। नियुक्ति का डॉ. रितेश गिरडे, प्रशांत घारपुरे, संदीप इरटवार, उमेश खोब्रागड़े, नरेंद्र खंडालकर, उज्वला देशपांडे, अनंत ढेंगरे, सुषमा मेश्राम, अमोल पाटील, विजय जोशी, सिद्धांत चौधरी, हरिणखेड़े, सैयद, चाफले, रघुवंशी, पडोले, हटवार आदि ने स्वागत किया। 
 

Created On :   5 Feb 2021 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story