नगर परिषद की शालाओं के लिए पूर्व तैयारी प्रशिक्षण

Pre-preparatory training for city council schools
नगर परिषद की शालाओं के लिए पूर्व तैयारी प्रशिक्षण
अमरावती नगर परिषद की शालाओं के लिए पूर्व तैयारी प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, वरूड़, (अमरावती)।  नगर परिषद केंद्र अंतर्गत शाला पूर्व तैयारी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। नगर परिषद सावता विद्या मंदिर शाला की मुख्याध्यापिका संगीता तड़स के हाथों सर्वप्रथम क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण किया गया।  नए शैक्षणिक वर्ष की कक्षा पहली के प्रवेश पात्र विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रगति का अवलोकन करने के लिए नगर परिषद शाला के मुख्याध्यापक, शिक्षक व अांगनवाड़ी सेविका तथा स्वयंसेवकों की शाला पूर्व तैयारी का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान 6 वर्ष पूरे करने वाले प्रवेश पात्र विद्यार्थियों का सर्वेक्षण कर अांगनवाड़ी व शिक्षकों को शाला स्तर पर पालकों का सहयोग मिल सके। इस उद्देश्य से मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक विशाल दवंडे व दिनेश चव्हाण ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अंगनवाड़ी सेविका व स्वयंसेवकों को 12 सप्ताह  चलने वाले शाला पूर्व तैयारी कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी व मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण में नप शाला के मुख्याध्यापक, सभी शिक्षक व क्षेत्र के आंगनवाड़ी सेविका व स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रशिक्षण के आयोजन बाबत नगर परिषद शाला के शिक्षक मो. आमीर खान व शिक्षिका छाया वड़स्कर तथा अांगनवाड़ी सेविका मीना उघडे ने अपने विचार व्यक्त किए। नगर परिषद के शिक्षा विभाग के प्रशासन अधिकारी सुरेश वाघमारे के मार्गदर्शन में शाला पूर्व तैयारी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाला के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किया।


 

Created On :   28 March 2022 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story