1 लाख पुलिस क्वार्टर तैयार करने की तैयारी : गृहमंत्री

Preparation to prepare 1 lakh police quarters: Home Minister
1 लाख पुलिस क्वार्टर तैयार करने की तैयारी : गृहमंत्री
पदों पर भी होगी भर्ती 1 लाख पुलिस क्वार्टर तैयार करने की तैयारी : गृहमंत्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस दल को सक्षम करने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग अधिकाधिक रूप से होना चाहिए। विपरीत परिस्थिति में कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने वाले पुलिस विभाग के साथ शासन दृढ़ता से खड़ा है। पुलिस दल की क्षमता बढ़ाने के लिए 12 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। फिलहाल 5 हजार 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह प्रतिपादन गृहमंत्री दिलीप वलसे पटील ने किया। हुड़केश्वर पुलिस स्टेशन की नई इमारत के लोकार्पण समारोह में वे बोल रहे थे।

वनामति सभागृह में शुक्रवार को आयोजित इस समारोह में पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत, विधायक अभिजीत वंजारी, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह-पुलिस आयुक्त अश्वती दोरजे, अपर पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी, नवरनचंद्र रेड्‌डी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। महाराष्ट्र राज्य पुलिस गृहनिर्माण व कल्याण महामंडल के महासंचालक व व्यवस्थापकीय संचालक विवेक फणसलकर ने इस समारोह में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई। पुलिस कर्मियों की निवास समस्या के समाधान के िलए राज्य में जल्द ही 1 लाख पुलिस क्वाटर्र तैयार करने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकल्प को पूर्ण करने के लिए बजट में 700 करोड़ का प्रावधान किया गया है। नागपुर में पुलिस वाहन, महिला पुलिस के लिए विश्रामगृह आदि के लिए जिला वार्षिक योजना से निधि का प्रावधान करने की उन्होंने जानकारी दी। बढ़ते अपराध पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए पाटील ने स्मार्ट पुलिसिंग पर विशेष ध्यान देने तथा अपराधियों को कड़ा दंड देने के लिए मामलों की सटीक जांच व शीघ्रतिशीघ्र आरोपपत्र पेश करने के उन्होंने निर्देश दिए।

ग्रामीण पुलिस को सक्षम करेंगे
पालकमंत्री नितीन राऊत ने ग्रामीण पुलिस को अधिक सक्षम बनाने के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए बताया कि सीमा विस्तार की वजह से कामठी, बुटीबोरी, वाड़ी व हिंगना में भी पुलिसबल को सुदृढ बनाना जरूरी है।कार्यक्रम की प्रस्तावना में पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार ने हुड़केश्वर थाने की नवनिर्मित इमारत की जानकारी दी। इस अवसर पर लाल व हुडको बिल्डिंग में नवनीकृत 288 क्वार्टर, हुड़केश्वर पुलिस थाने की इमारत, गिट्‌टीखदान थानांतर्गत महिला विश्रामगृह आदि की कोनशीला, अनावरण व उद्घाटन गृहमंत्री पाटी व पालकमंत्री राऊत के हस्ते संपन्न हुआ। वनामति से आनलाइन गृहमंत्री व पालकमंत्री ने अंबाझरी, सोनेगांव अजनी, यशाेधरानगर, गणेशपेठ थानों के महिला पुलिस विश्रामगृह, हिंगना थानंातर्गत कान्होलीबार, गुमगांव पुलिस चौकी व क्वार्टरों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदशर्न पुलिस उपायुक्त संदीप पखाले ने किया।

विधायक मते ने नाराज होकर छोड़ा कार्यक्रम
वनामति में आयोजित कार्यक्रम से नाराज होकर भाजपा विधायक मोहन मते ने कार्यक्रम छोड़कर बाहर चले गए। मोहन मते सरकार पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया। दरअसल हुडकेश्वर थाने की नई इमारत के उद्घाटन अवसर पर उन्हें पुलिस ने आमंत्रित कर 3.15 बजे का समय दिया था। वे समय से पहले 3.10 बजे पहुंचे। लेकिन तब तक कार्यक्रम शुरू हो चुका था और समाप्ति के करीब था। इससे नाराज होकर वे बाहर चले गए।

 

Created On :   23 Oct 2021 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story