6 हजार कॉलोनियों को नियमित करने की तैयारी

Preparation to regularize 6 thousand colonies in MP
6 हजार कॉलोनियों को नियमित करने की तैयारी
मध्य प्रदेश 6 हजार कॉलोनियों को नियमित करने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की अनाधिकृत आवासीय कॉलोनी को नियमित करने तैयारी है। इसी क्रम में छह हजार कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि शहरी क्षेत्रों में अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण के लिये नियमों को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रदेश की लगभग 6 हजार कॉलोनियों के नियमितीकरण का रास्ता साफ होगा।

नियमितीकरण के बाद इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को भवन निर्माण की अनुमति मिलने के साथ ही बैंक लोन की सुविधा भी मिल सकेगी।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय निकायों में 31 अगस्त से 27 दिसम्बर तक कम्पाउंडिंग के 5320 प्रकरण प्राप्त हुए हैं। इनमें से 4264 प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके हैं।

इससे नगरीय निकायों को 54 करोड़ 45 लाख रुपये की राशि प्रशमन शुल्क के रूप में प्राप्त हुई है। इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा सर्वाधिक 1975 प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं। इससे निगम को 41 करोड़ 89 लाख रुपये का शुल्क प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि नागरिकों के हित में किये गये विशेष प्रयासों से राज्य शासन द्वारा 10 अगस्त, 2021 को कॉलोनियों के नियमितीकरण के संबंध में नगरपालिका अधिनियम में आवश्यक संशोधन किया गया था। इसमें कॉलोनियों के नियमितीकरण के वैधानिक प्रावधान सम्मिलित किये गये।

 

(आईएएनएस)

Created On :   27 Dec 2021 3:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story