- Home
- /
- चुनाव से पहले उपद्रवियों को तड़ीपार...
चुनाव से पहले उपद्रवियों को तड़ीपार करने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आगामी दिनों अमरावती मनपा के साथ ही जिले की 10 नगर पालिकाओं तथा जिप सर्कलों के अलावा करीब 270 ग्राम पंचायतों के चुनाव होने हैं। ऐसे में इस चुनावी प्रक्रिया को किसी प्रकार की अप्रिय घटना के बिना पूरा करने के उद्देश्य से शहर व ग्रामीण पुलिस कई उपद्रवियों को तड़ीपार करने की तैयारी कर रही है।
शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से प्रत्येक थाना प्रभारियों से बार-बार अपराधिक गतिविधियों में नामजद होने वाले आरोपियों की सूचनाएं मांगी गई हैं तथा ऐसे उपद्रवियों पर भी नजर रखी जा रही है जो पूर्व में राजनीतिक मैदान को अपराधिक आखाड़ा बना चुका है। इसी तरह के आदेश ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से भी जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार चुनावों को देखते हुए 350 से अधिक आपराधिक वृत्ति के लोगों को तड़ीपार किया जा सकता है। शहर पुलिस आयुक्त प्रतिबंधात्मक उपाययोजना के तहत आदेश जारी करेंगी। जबकि ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से अपराधियाें की सूची तैयार कर जिलाधीश के पास भेजा जाएगा। जिलाधीश द्वारा दिए गए आदेश के तहत तड़ीपार की सूचना जारी की जाएगी।
Created On :   8 Feb 2022 2:34 PM IST