ताडोबा को ‘बाघ दर्शन’ का अंतर्राष्ट्रीय केंद्र बनाने की तैयारी

Preparations to make Tadoba an international center of Tiger Darshan
ताडोबा को ‘बाघ दर्शन’ का अंतर्राष्ट्रीय केंद्र बनाने की तैयारी
मुख्यमंत्री ठाकरे ने की बैठक ताडोबा को ‘बाघ दर्शन’ का अंतर्राष्ट्रीय केंद्र बनाने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई ।  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बाघ को देखने के लिए   चंद्रपुर के ताडोबा टाइगर रिजर्व को विश्व स्तर का सर्वोत्तम स्थल बनाने के लिए एकात्मिक पर्यटन प्रारूप तैयार करने के निर्देश वन विभाग को दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक निधि चरण बद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी।  गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व में पर्यटन बढ़ाने के संबंध में बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश के मदद व पनुर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार और प्रदेश वन राज्य मंत्री दत्तात्रय भरणे भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करते हुए पर्यटन विकास के लिए अभिनव उपक्रम शुरू करने पर विचार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रपूर शहर के पास टाईगर सफारी और वन्यजीव बचाव केंद्र के निर्माण परियोजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा करें। 

व्यक्तिगत सोलर फेंसिंग 
मुख्यमंत्री ने बैठक में बफर क्षेत्र के किसानों को सोलर फेंसिंग वितरित करने के लिए प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए पेश करने के निर्देश दिए। सोलर फेंसिंग से मानव वन्यजीव संघर्ष कम करने और फसलों का नुकसान टालने में मदद मिल सकेगी। 

ताडोबा भवन के लिए मिलेगी निधि 
ताडोबा टाइगर रिजर्व के पास स्थित तीन कार्यालयों को एक छत के नीचे लाने के लिए ताडोबा भवन के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई है। इस भवन के निर्माण पर 18 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ने इस वित्त वर्ष में 3 करोड़ रुपए की निधि देने के निर्देश दिए हैं। जबकि बाकी निधि का प्रावधान अगले महीने के बजट में किया जाएगा। बैठक में ताडोबा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के रानतलोधी और कोलसा गांव के पुनर्वसन के लिए चर्चा हुई। इसके लिए 64 करोड़ रुपए की निधि की आवश्यकता है। बैठक में बताया गया कि ताडोबा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के विस्तार के बाद कारवा गांव के पुनर्वसन का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। इशके लिए 70 करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी। 

 

Created On :   3 Feb 2022 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story