- Home
- /
- ग्रामीण अंचल में भी हर घर में पानी...
ग्रामीण अंचल में भी हर घर में पानी पहुंचाने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जलजीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में प्रति दिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी आपूर्ति करने की नीति बनाई गई है। वर्ष 2024 तक हर घर नल कनेक्शन जोड़ने की सरकार की योजना है। दरअसल जिले के 59 गांवों का नल योजना का सपना अधूरा है। इन गांवों के नागरिक बोरवेल अथवा कुओं के पानी पर निर्भर हैं। 1216 गांवों में नल योजना है, लेकिन 1 लाख, 66 हजार 14 घरों में नल कनेक्शन नहीं पहुंचे हैं। पुरानी जल योजनाओं की क्षमता बढ़ाकर प्रति व्यक्ति 55 लीटर जलापूर्ति का लक्ष्य रखा गया है। 67 गांवों में नल योजना के काम जारी है। जिला परिषद के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में अधिकारी, कर्मचारियों के अनेक पद रिक्त हैं। उपलब्ध मानव संसाधन के भरोसे वर्ष 2024 तक हर घर नल कनेक्शन जोड़ने की विभाग के सामने बड़ी चुनौती है।
जलजीवन मिशन अंतर्गत लक्ष्य
ग्रामीण क्षेत्र में फिलहाल 40 लीटर प्रति व्यक्ति जलापूर्ति की जाती है। जलजीवन मिशन अंतर्गत जलापूर्ति नीति बदलकर प्रति व्यक्ति 55 लीटर की गई है। जिन गांवों में जलापूर्ति योजना कार्यान्वित है, उन गांवों के जलस्रोत का परीक्षण किया जाएगा। पर्याप्त जलस्रोत रहने पर पंप की क्षमता, जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने के लिए नई टंकी का निर्माण, सप्लाई की मेन लाइन की क्षमता का परीक्षण कर आवश्यकता पड़ने पर नई पाइप लाइन बिछानी होगी। जलस्रोत वृद्धि के लिए कुओं अथवा बोरवेल की सफाई, गहराई बढ़ानी होगी। नल कनेक्शन से वंचित घरों को कनेक्शन जोड़ने के लिए पाइप लाइन बिछाकर नए कनेक्शन जोड़ना अपेक्षित है।
Created On :   4 Feb 2021 3:37 PM IST