- Home
- /
- ‘कैच दि रेन’ अभियान का विस्तृत...
‘कैच दि रेन’ अभियान का विस्तृत प्रारूप तैयार करें

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल शक्ति अभियान अंतर्गत ‘कैच दि रेन’ अभियान सारे जिले में क्रियान्वित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों को अभियान का विस्तृत प्रारूप तैयार करना चाहिए। छत पर पड़ने वाली बारिश के पानी का संकलन, कुओं का पुर्नभरण, मामा तालाबों का कीचड़ निकालने, नालों का गहराईकरण, तालाब अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही नवीन काम करने पर जोर दिए जाने के निर्देश जिलाधिकारी नयना गुंडे ने जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में उपवनसंरक्षक कुलराज सिंग, उपजिलाधिकारी स्मिता बेलपत्रे, जिला जल संधारण अधिकारी अनंत जगताप, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी हिंदुराव चव्हाण, वरिष्ठ भू वैज्ञानिक एस.एस. खोडे, सत्यजीत राऊत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जल शक्ति अभियान कार्यक्रम अंतर्गत कैच दि रेन अभियान का मुख्य उद्देश्य रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर की मरम्मत कर बारिश के पानी का संग्रहण करना है।
नवीन कृत्रिम स्ट्रक्चर तैयार करने, वर्तमान तालाब एवं जलस्त्रोतों का पुर्नजीवन करने, बारिश शुरू होने से पहले नदियों का पुर्नजीवन करने के अलावा जिले के सभी जलाशयों को जीवो टैंिगंक कर जानकारी इकट्ठा कर इस योजना अंतर्गत नियोजन किया जाएगा। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के निर्माण कार्यो एवं मरम्मत द्वारा अधिक से अधिक जल संग्रहण करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस अभियान का प्रारूप तैयार करने के निर्देश राज्य के मुख्य सचिव ने इससे पूर्व ही दिए थे। इसके तहत ही आज यह समीक्षा बैठक ली गई। जिले का प्रारूप तैयार करते समय सिंचाई विभाग, कृषि विभाग एवं वन विभाग के अंतर्गत आने वाले जलस्त्रोतों काे पुनर्जीवित करने को प्राथमिकता देने की बात जिलाधिकारी ने कहीं।
मामा तालाब होंगे अतिक्रमण मुक्त
गोंदिया जिला मामा तालाबों के जिले के रूप में जाना जाता है। इन तालाबों के पानी से सिंचाई के साथ ही ग्रामीणों की पानी की आवश्यकता पूर्ण होती है। इनमें से अनेक तालाबों पर अतिक्रमण हो चुका है। कैच दि रेन अभियान के तहत तालाब क्षेत्र की गणना कर अतिक्रमण मुक्त तालाब अभियान क्रियान्वित किया जाना चाहिए। तालाबों का कीचड़ निकालने, गहरीकरण करने, कुओं एवं कुपनलिकाओं का पुर्नभरण, पानी अडवा-पानी जिरवा जैसे उपक्रम क्रियान्वित किए जाने चाहिए। - नयना गुंडे, जिलाधिकारी गोंदिया
Created On :   9 April 2022 6:21 PM IST