- Home
- /
- वायु प्रदूषण जानने पांच नए...
वायु प्रदूषण जानने पांच नए मॉनिटरिंग स्टेशन लगाने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले 42 शहरों में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 2,217 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन शहरों में नागपुर भी शामिल है। केंद्र की ओर से सभी 42 शहरों के स्थानीय निकायों को 15वें वित्त आयोग की सिफारिश पर औसतन 50 करोड़ रुपए आवंटित होंगे। नागपुर के स्थानीय निकाय को 10 करोड़ मिल चुके हैं। इसमें से 3.26 करोड़ महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिए गए हैं। इससे शहर में पांच नए मॉनिटरिंग स्टेशन लगाने की तैयारी की जा रही है।
टेंडर प्रक्रिया हो गई शुरू
नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनकैप) के मुताबिक हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए 2017 की स्थिति के आधार पर 2024-25 तक वातावरण में धूल कणों (पर्टिकुलेट मैटर) की मात्रा को 20-30% तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है। एनकैप देश के उन 122 शहरों के लिए बना है, जो हवा की गुणवत्ता के राष्ट्रीय मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं। सभी शहरों ने विशेष एक्शन प्लान तैयार किए हैं। इसी के तहत शहर में पांच और मॉनिटरिंग स्टेशन लगाने की तैयारी की जा रही है। जिससे शहर के प्रदूषण की वास्तविक स्थिति का पता चल जाएगा। इन पांच केंद्रों के लिए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल), लक्ष्मीनारायण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नाेलॉजी (एलआईटी), विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्था (वीएनआईटी), टाउन हॉल और मनपा के परिसर में लगाने की योजना है। इसके लिए पांचों जगह से अधिकृत मंजूरी मिल चुकी है। साथ ही टेंडर भी निकाल लिया गया है।
इससे पहले पांच स्टेशन हैं
इससे पहले शहर में पांच मॉनिटरिंग स्टेशन है, जो सिविल लाइंस, डिवीजनल कमिश्नर ऑफिस, नॉर्थ अंबाझरी रोड, हिंगना रोड और सदर में हैं। इनमें से सिर्फ एक सिविल लाइंस स्टेशन की रिपोर्ट सेंटल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर जाती है। यह स्टेशन ऑटोमेटिक है, बाकी चार स्टेशनों की जानकारी मैनुअली अपडेट करना होती है। नए पांच स्टेशन ऑटोमेटिक हो सकते हैं।
योजना में शामिल शहर
विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम, पटना, दुर्ग-भिलाई नगर, रायपुर, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, फरीदाबाद, धनबाद, जमशेदपुर, रांची, वृहत बंगलुरु, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, औरंगाबाद, ग्रेटर मुंबई, नागपुर, नाशिक, पुणे, वसई-विरार, अमृतसर, लुधियाना, जोधपुर, जयपुर, कोटा, चेन्नई, मदुरई, तिरुचिरापल्ली, हैदराबाद, आगरा, इलाहाबाद, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, आसनसोल व कोलकाता।
Created On :   25 Feb 2021 3:42 PM IST