एमपी : विधानसभा में 50 अरब से ज्यादा का पूरक बजट पेश

Presenting supplementary budget of more than 50 billion in MP assembly
एमपी : विधानसभा में 50 अरब से ज्यादा का पूरक बजट पेश
एमपी : विधानसभा में 50 अरब से ज्यादा का पूरक बजट पेश

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जयंत मलैया ने साल का पहला पूरक बजट पेश किया। यह पूरक बजट कुल 50 अरब 59 करोड़ 35 लाख 97 हजार 400 रुपए का है। स्पीकर सीतासरन शर्मा ने इस पर शुक्रवार को चर्चा कराने की घोषणा की इसके अलावा तीन विधेयक पारित हुए।

पहला विधयेक मप्र ग्रामों में की दखलरहित भूमि विशेष उपबंध संशोधन विधेयक राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने पेश किया जिस पर भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि पहले 31 दिसंबर 2011 की स्थिति में ग्रामों की बंजर भूमि पर रहने वाले किसानों को भू-स्वामी का अधिकार दिए जाने का प्रावधान था, लेकिन अब इस संशोधन विधेयक के जरिए 31 दिसंबर 2014 तक ऐसी भूमि पर काबिज लोगों को भू-अधिकार दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

इसके बाद पर्यावरण मंत्री अंतर सिंह आर्य ने मप्र जैव अनाशय अपशिष्ट नियंत्रण संशोधन विधेयक पेश किया। इस पर भाजपा विधायक दुर्गालाल विजय ने कहा कि यह विधेयक प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध के लिए लाया गया है जो कि स्वागत योग्य है। भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि प्लास्टिक की थैलियां प्रतिबंध करने के बाद वन विभाग ने पौधों को रखने का विकल्प क्या होगा यह सरकार ने तय नहीं किया है। जवाब में पर्यावरण मंत्री अंतर सिंह आर्य ने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत 24 मई को अध्यादेश लाने के बाद अब तक 11.25 टन प्लास्टिक थौलियां जब्त की जा चुकी हैं तथा इनका निर्माण करने वाले कुछ उद्योगों के लायसेंस निरस्त किए गए हैं। उनके जवाब के बाद स्पीकर ने विधेयक पारित कर दिया।

सदन में तीसरा विधेयक मप्र वासस्थान दखलकार भूमिस्वामी अधिकारों का प्रदाय किया जाना संशोधन विधेयक राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने पेश किया। इस पर दो भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल और जसवंत सिंह हाड़ा ने अपनी बात रखी। इसके बाद स्पीकर ने इसे पारित कर दिया।

Created On :   21 July 2017 9:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story