- Home
- /
- देशभर में होली की धूम, राष्ट्रपति,...
देशभर में होली की धूम, राष्ट्रपति, मोदी और शिवराज ने दी शुभकामनाएं

डिजिटल डेस्क,भोपाल। देशभर में होली की धूम है। सभी जगह लोग एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मना रहे हैं। इस त्यौहार पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर बधाई दी हैं। कोविंद ने ट्वीट किया कि होली के पावन अवसर पर सभी देश-वासियों को बधाई और शुभकामनाएं! रंगों का यह त्यौहार हमारे समाज में आपसी सौहार्द का जश्न है। मेरी कामना है कि हर एक के जीवन में यह पर्व शांति, सुख और समृद्धि लाए।
होली के पावन अवसर पर सभी देश-वासियों को बधाई और शुभकामनाएं! रंगों का यह त्यौहार हमारे समाज में आपसी सौहार्द का जश्न है। मेरी कामना है कि हर एक के जीवन में यह पर्व शांति, सुख और समृद्धि लाए – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 2, 2018
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के अवसर पर ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है।
होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2018
Wishing everyone a Happy Holi!
मध्य प्रदेश के मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि होली आपसी वैमनस्यता को समाप्त कर प्रेम और सौहार्द बढ़ाने वाला पर्व है। रंगों का यह पर्व हम सब मिलकर ऐसे मनाएं कि हर पिचकारी से प्रेम, सौहार्द, स्नेह और खुशियों के रंग बरसे। सुख, समृद्धि और प्रेम के गुलाल उड़ें। होली की अनंत शुभकामना। वहीं सीएम हाउस में भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने निवास पर रंगों के पावन पर्व पर जनप्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/YqQhDdSpO9
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 2, 2018
समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक पर्व होली की हार्दिक बधाई!
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 2, 2018
रंगों का यह पर्व हम सब मिलकर ऐसे मनाएँ कि हर पिचकारी से प्रेम, सौहार्द, स्नेह और खुशियों के रंग बरसें। सुख, समृद्धि और प्रेम के गुलाल उड़ें। होली की अनंत शुभकामनाएँ! pic.twitter.com/BMmcZX0VRX
वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि रंग और उमंग का त्यौहार होली एकता, सदभाव, समरसता और भाईचारे का प्रतीक है। यह नागरिकों को कटुता, वैमनस्य और अन्य भेदभाव भुलाकर मिलजुलकर उत्सव मनाने की प्रेरणा देता है।
Created On :   2 March 2018 10:38 AM IST