- Home
- /
- प्राथमिक शाला देविन टोला की भी बंद...
प्राथमिक शाला देविन टोला की भी बंद मिली नल जल योजना

डिजिटल डेस्क बृजपुर नि.प्र.। स्कूलों एवं आगंनबाडी केन्द्रों मेें पानी के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत तैयार की गई योजनाओं की अधिकांश संस्थाओं में गई गुजरी स्थिति सामने आ रही है। बच्चों के लिए नल से जल के लिए जो नल जल योजनायें बनाई गई है उनको एक साल से अधिक का समय हो चुका है किन्तु ज्यादतर नल जल योजनायें विद्यालय और आगंबाडी केन्द्रों मेें ठप्प पडी हुई है। स्कूलों एवं आगंबाडी केन्द्रों में बच्चों को पानी के लिए जूझना पड रहा है। जिस तादाद में विद्यालयों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम का फ्लाप हुआ है उसकी उच्चस्तरीय जांच की जरूरत है जिसे योजनाओं को बनाने में अनिमित्तयें और लापरवाहियां हुई है उसकी जिम्मेदारों पर कार्यवाही हो साथ ही साथ यह सुनिश्चित हो कि नल जल योजनायें ठप्प पडी हेै उनकों चालू करवाया जायें तथा गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का प्रयोग किया जायें।
अंचल में स्कूलों में नल से जल व्यवस्था ठप्प होने की मैदानी स्थिति लगातार सामने आ रही है। बृजपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्राथमिक शाला देविन टोला में जल जीवन मिशन कार्यक्रम में की गई जल व्यवस्था की मोैका स्थिति से जानकारी प्राप्त की गई तो यहंा की गई जल व्यवस्था भी ठप्प पाई गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विद्यालय के बच्चों की जल व्वस्था के लिए जो कार्य करवाया गया उसमें विद्यालय में स्थित पुराने हैण्डपम्प के बोर को पानी के सार्स के रूप में इस्तमाल करते हुए जो मोटर डाली गई वह बंद पडी हुई हेै। हैण्डपम्प को भी वैकल्पिक रूप से चालू रखा गया है उस हैण्डपम्प से करीब १० मिनिट के बाद लाल रंग का बदबूदार पानी निकलता है जिसका उपयोग बच्चों के सेहत की दृष्टि से के लिए हानिकारक हो सकता है। स्कूल में हेैण्डपम्प से निकलाने वाले बदबूदार पानी के अलावा दूसरी व्यवस्था नही होने की वजह से मजबूरी में उपयोग करना पड रहा है। नल से जल व्यवस्था के तहत जो नलों में टोटियां लगाई गई है वे बिना चले ही अपने टूट कर गिर गई है और बडी राशि खर्च होने के बावजूद जल जीवन मिशन कार्यक्रम से पीएचई विभाग द्वारा प्राथमिक शाला देविन टोला में की गई जल व्यवस्था अनुपयोगी साबित हो रही है।
इनका कहना है
विद्यालय में नल से जल के लिए जो व्यवस्था पीएचई विभाग द्वारा की गई थी उसकी मोटर खराब होने की वजह से अभी तक कोई लाभ नही मिला है विद्यालय में पानी की समस्या है मोटर नही चलने के संबंध में पीएचई विभाग को भी उनकें द्वारा जानकारी दी चुकी है परंतु कोई कार्यवाही नही हुई है। टोटियां भी खराब हो गई है।
संतोष जैन
प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला देविन टोल
नल जल व्यवस्था के रखरखाव की जिम्मेदारी विद्यालयों की है विद्यालयों की नल जल व्यवस्था के लिए डाली गई मोटर बंद होने की जानकारी दी गई है उसे जांच करवाकर कार्यवाही की जायेगी।
एच.पी.अवस्थी
उपयंत्री
Created On :   28 Oct 2022 5:05 PM IST