- Home
- /
- वाशिम और नंदूरबार में नए सरकारी...
वाशिम और नंदूरबार में नए सरकारी मॉडल डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखेंगे PM

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत 3 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में विभिन्न परियोजनाओं का डिजिटल
शुभारंभ करेंगे। मोदी रूसा के अंतर्गत वाशिम के मंगरूलपीर तहसील के चिखली में नए सरकारी मॉडल डिग्री कॉलेज और नंदूरबार में नए सरकारी मॉडल डिग्री कॉलेज की आधारशिला का डिजिटल अनावरण करेंगे। इसके अलावा रूसा के तहत महाराष्ट्र में स्वायत्तता मिलने वाले महाविद्यालयों की डिजिटल लॉचिंग की जाएगी। मुंबई के चर्चगेट स्थित सेंट
जेवियर्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री विनोद तावडे मौजूद रहेंगे।
राज्य के 22 महाविद्यालयों को स्वायत्तता मिली है। जिसमें मुंबई के जय हिंद कॉलेज, सेंट जेवियर्स, रामनारायण रुईया कॉलेज, मिठीबाई कॉलेज ऑफ आर्टस, चौहान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, ए जी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड इकोनॉमिक्स, डॉ. भानूबेन महेंद्र नानावटी ऑफ होम साइंस, हंसराज जीवनदास कॉलेज ऑफ एजूकेशन, ठाणे के बी. के. बिर्ला कॉलेज ऑफ आर्टस, साइंस एण्ड कॉमर्स, रायगड के रयत शिक्षण संस्था कर्मवीर भाऊराव पाटील कॉलेज, सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, सातारा के छत्रपति शिवाजी कॉलेज समेत अन्य महाविद्यालयों का समावेश है।
Created On :   1 Feb 2019 7:49 PM IST