प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Principal District and Sessions Judge flagged off the mobile van
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
पन्ना प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


डिजिटल डेस्क पन्ना। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों के सशक्तिकरण के लिए रविवार ०6 नवम्बर को ग्राम कृष्णा कल्याणपुर में वृहद विधिक जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। शनिवार को शिविर सहित आगामी 12 नवम्बर को नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए पैरालीगल वॉलेंटियर्स टीम के साथ मोबाइल वैन को रवाना किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुं. भावना साधौ लोक अदालत के नोडल अधिकारी व विशेष सत्र न्यायाधीश श्री आर.पी. सोनकर एवं जिला न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मोबाइल वैन को रवाना किया गया। इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, कर्मचारीगण तथा पैरालीगल वॉलेंटियर्स आसिफ खान एवं लोकेश रैदास भी उपस्थित थे। ग्राम कृष्णाकल्याणपुर और समीपवर्ती ग्रामों के निवासियों से जागरूकता शिविर में दोपहर 12 बजे उपस्थित होकर योजनाओ का लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।

Created On :   6 Nov 2022 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story