गैरकानूनी क्लीनिकों पर छापा, कार्रवाई देख भागे डॉक्टर

Print on illegal clinics, see doctor for action
गैरकानूनी क्लीनिकों पर छापा, कार्रवाई देख भागे डॉक्टर
गैरकानूनी क्लीनिकों पर छापा, कार्रवाई देख भागे डॉक्टर

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। शहर में गैरकानूनी ढंग से क्लीनिक चला रहे स्वास्थ्य अमले ने कार्रवाई की। चौरई विकासखंड में गैरकानूनी तरीके से क्लीनिक चलाया जा रहा था। जब स्वास्थ्य अमला मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों की जांच करने पहुंचे तो टीम को देखकर भाग खड़े हुए।

चौरई बीएमओ एके सेन ने बताया कि झिलमिली, पाल्हरी, मरकाहांडी और बांका का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान झिलमिली में दो क्लीनिक की जांच की गई थी, जिसमें राय क्लीनिक में पहुंचते ही कुर्सी पर बैठा डॉक्टर भाग निकला। मौके से एलोपैथिक दवाएं, इंजेक्शन, बॉटल जब्त की गई।

वहीं एक वैद्य की क्लीनिक से भी कुछ दवाएं जब्त की गई। दोनों क्लीनिक में संचालक नहीं मिले। इसके अलावा बांकानागनपुर, मड़काहांडी और पाल्हरी में भी गैरकानूनी ढंग से चल रहे क्लीनिकों की जांच की गई।इसके बाद अमले ने नोटिस भेजकर क्लीनिक संचालकों से उनकी डिग्री व अन्य आवश्यक दस्तावेज मांगे हैं। प्राइवेट क्लीनिकों की जांच के दौरान जांच दल को बांकानागनपुर, झिलमिली, मरकाहांडी सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिली।

Created On :   11 July 2017 10:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story