मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी से कैदी फरार, 2 सिपाही निलंबित

Prisoner absconding from medical super specialty, 2 soldiers suspended
मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी से कैदी फरार, 2 सिपाही निलंबित
मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी से कैदी फरार, 2 सिपाही निलंबित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया। उसका नाम विजय शेलके (50) है। वह  मेहर रेसीडेंसी, खामला निवासी है। उसे धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कैदी की सुरक्षा में तैनात दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

टॉयलेट जाने के बहाने दिया चकमा
रविवार की सुबह करीब 5.30 बजे शौच जाने के बहाने से विजय ने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया।  काफी देर तक उसकी कोई हलचल नहीं होने पर दोनों पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ कि विजय उन्हें चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बारे में  वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। उसके बाद  पुलिसकर्मी संचित गणवीर की शिकायत पर फरार कैदी विजय के खिलाफ अजनी थाने में मामला दर्ज कराया गया।

सीने में दर्द की शिकायत पर पहुंचा था अस्पताल
सूत्रों के अनुसार, एलोविरा की खेती करके प्रतिमाह 2 लाख रुपए कमाने का लालच देकर श्री गोविंदा डेवलपर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और सुपीरियर एग्रो फार्मिंग कंपनी ने निवेशकों के साथ करीब 1 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी। अगस्त माह में पुलिस ने कंपनी के संचालक विजय शेलके, निश्चय शेलके और महेंद्र तुलसीराम गवई को गिरफ्तार किया था।

पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। गत 21 दिसंबर को विजय ने सीने में दर्द होने की शिकायत जेल प्रशासन से की। जेल प्रशासन ने उसे उपचार के लिए मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया। विजय शेलके की निगरानी के लिए दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

Created On :   28 Dec 2020 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story