नागपुर के मेडिकल हास्पिटल से डेढ़ माह पहले भागा कैदी अकोला से गिरफ्तार

Prisoner escaped from Medical Hospital, Nagpur, one and half month ago, arrested from Akola
नागपुर के मेडिकल हास्पिटल से डेढ़ माह पहले भागा कैदी अकोला से गिरफ्तार
नागपुर के मेडिकल हास्पिटल से डेढ़ माह पहले भागा कैदी अकोला से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल अस्पताल से भागे कैदी को पुलिस ने अकोला से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कैदी का नाम मजीद अहमद उर्फ बंबइया  अब्बास अली (29) बडा ताजबाग सक्करदरा निवासी है। बंबइया करीब डेढ़ माह पहले नागपुर के मेडिकल अस्पातल से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया था। वर्ष 2014 में सक्करदरा क्षेत्र में एक हत्याकांड में बंबइया लिप्त था। वह करीब 6 साल से जेल में बंद था। उसकी तबीयत खराब होने पर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोपी की पत्नी उससे मिलने जाने वाली है। यह खबर नागपुर अपराध शाखा पुलिस विभाग के फिरौती विरोधी दस्ते (खंडणी विरोधी पथक) के सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर जगदाले को मिली। उन्होंने सहयोगियों के साथ अकोला से उसे गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मजीद अहमद उर्फ बंबइया अब्बास अली गत 18 अक्टूबर 2020 को नागपुर के मेडिकल अस्पताल से शाम करीब 4.20 बजे गार्ड डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया था। उसके फरार होने की शिकायत अजनी थाने में दर्ज कराई गई। उधर मेडिकल अस्पताल से फरार होने के बाद बंबइया अकोला पहुंच गया। उसने अकोला में स्नेहा नगर आकोट फाइल इलाके में किराए का कमरा लेकर अकेले रहने लगा। बंबइया की तलाश के लिए अजनी पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। इस आरोपी की तलाश में अपराध शाखा पुलिस की टीम भी लगी थी। 

आरोपी को सेन्ट्रल जेल भेजा
अपराध शाखा पुलिस विभाग के फिरौती विरोधी दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि  नागपुर की मेडिकल अस्पताल से फरार हुआ कैदी बंबइया अकोला में किराए के मकान में रहता है। उसकी पत्नी उससे मिलने जाने वाली है। दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर जगदाले ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। उसके बाद एक दस्ता आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अकोला रवाना हो गया। 4 दिसंबर को पुलिस का दस्ता अकोला में स्नेहानगर  आकोट फाइल इलाके में बंबइया के कमरे पर पहुंचा। पुलिस ने दस्तक दी तो बंबइया ने मकान की छत से कूदकर भागने लगा। पुलिस दल ने उसका करीब डेढ़ किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दबोच लिया। बंबइया से मिलने उसकी पत्नी भी कमरे में पहुंच चुकी थी। पुलिस दल ने बंबइया को हिरासत में लिया। उसे नागपुर लाने के बाद 5 दिसंबर को अजनी पुलिस के हवाले कर दिया गया। रविवार को पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने फरार कैदी मजीद उर्फ बंबइया को सेंट्रल जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने उसे सेंट्रल जेल भेज दिया है। उक्त आरोपी को गिरफ़्तार करने में फिरौती विरोधी दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश पवार, उपनिरीक्षक झाडोकर, हवलदार सतीश मेश्राम, शरद चांभारे व अन्य ने सहयोग किया।
 

Created On :   7 Dec 2020 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story