- Home
- /
- स्वामी की मौत के विरोध में कैदियों...
स्वामी की मौत के विरोध में कैदियों ने जेल में किया उपवास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीमा-कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में आरोपी स्टेन स्वामी की पिछले साल हुई मौत के विरोध में इस मामले के 11 आरोपियों ने नई मुंबई की जेल में एक दिन का उपवास रखा। स्वामी की 5 जुलाई 2021 को मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इस दौरान स्वामी का मेडिकल जमानत आवेदन कोर्ट में सुनवाई के लिए प्रलंबित था। स्वामी भी इसी मामले में एक आरोपी थे।
जेल में उपवास रखनेवाले आरोपियों के मुताबिक 83 वर्षीय स्वामी की मौत के लिए पूरी तरह से जेल प्रशासन, राष्ट्रीय जांच एजेंसी व सरकार जिम्मेदार है। इस मामले के आरोपी सुधीर धवले ने इस मुद्दे को लेकर मामले की पैरवी करनेवाले वकील को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि जेल की स्थितियों में अभी भी कोई बदलाव नहीं आया है। अभी जेल में मेडिकल सुविधाओं का अभाव है। धवले ने अपने पत्र की प्रति तलोजा जेल के अधीक्षक को भी भेजी है। पत्र में कहा गया है कि जेल प्रशासन के रवैए में अभी कोई परिवर्तन नहीं आया है। जेल में बद कैदियों की पीड़ा में कोई कमी नहीं आयी है। मिली जानकारी के मुताबिक जेल में आरोपी अरुण फरेरा, रोना विल्सन, सुरेंद्र गडलिंग, वरनन गोंसल्विज, महेश राऊत, हैनी बाबू, आनंद तेलतुंबडे, गौतम नवलखा व सुधीर धवले ने एक दिन का उपवास रखा। पत्र के मुताबिक जेल में स्वामी को एक सिपर व चलने के लिए लकड़ी हासिल करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा। हर चीज के लिए उन्हें कोर्ट जाना पड़ा था।
Created On :   5 July 2022 8:54 PM IST