पृथ्वीराज चव्हाण को अपनी नहीं लगती महाविकास आघाडी की सरकार 

Prithviraj Chavan does not own the government of Mahavikas Aghadi
पृथ्वीराज चव्हाण को अपनी नहीं लगती महाविकास आघाडी की सरकार 
पृथ्वीराज चव्हाण को अपनी नहीं लगती महाविकास आघाडी की सरकार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण को महाविकास आघाडी की सरकार अपनी नहीं लगती है। चव्हाण ने कहा कि राज्य में शिवेसना की सरकार है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कार्यकर्ता ने चव्हाण को निधि की मदद लिए फोन किया था। उस कार्यकर्ता से बातचीत में चव्हाण ने कहा कि मैं राज्य मंत्रिमंडल में नहीं हूं। राज्य में हमारी सरकार भी नहीं है शिवसेना की सरकार है। मैं निधि के लिए सिफारिश करूंगा लेकिन राज्य की आर्थिक परिस्थिति कठिन होने के कारण मुझे नहीं लगता है कि निधि मिल सकेगी। इसके बाद कार्यकर्ता ने कहा कि आयुक्त के पास निधि उपलब्ध है। चार लोगों ने आत्महत्या कर लिया है।  

चव्हाण ने कहा कि सरकार ने कोरोना की लड़ाई में सभी निधि को वापस ले लिया है। निधि के लिए दोबारा प्रावधान करना पड़ेगा। इस पर कार्यकर्ता ने कहा कि सर आपका नाम और आप वरिष्ठ हैं। आपको भविष्य में अच्छे मौके मिलेंगे। इसके जवाब में चव्हाण ने कहा कि मैं इसलिए कह रहा हूं कि मैं सिफारिश करूंगा पर राज्य मंत्रिमंडल में नहीं हूं और सरकार भी हमारी नहीं है। राज्य में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठजोड़ से महाविकास आघाडी की सरकार बनने पर चव्हाण राज्य मंत्रिमंडल में या फिर विधानसभा का अध्यक्ष पद चाह रहे थे। लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल पाई। इसके बाद से ही चव्हाण की नाराजगी सामने आती रहती है।

Created On :   25 May 2020 5:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story