- Home
- /
- बगैर फिटनेस प्रमाणपत्र के नहीं दौड़...
बगैर फिटनेस प्रमाणपत्र के नहीं दौड़ पाएंगी निजी लक्जरी बसेस

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नाशिक में सड़क दुर्घटना के बाद निजी लक्जरी बस में आग लग गई। इस आग में 12 यात्रियों की झुलसने से मौत हो गई थी। घटना के बाद अमरावती प्रादेशिक परिवहन विभाग (अारटीओ) विभाग एक्शन मोड पर दिखाई दिया। जहां बगैर फिटनेस प्रमाणपत्र के तथा अधूरे दस्तावेज के तहत सड़कों पर दौड़नेवाली निजी बसों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक अमरावती से बड़े पैमाने पर निजी लक्जरी बसें विविध महानगरों की ओर आवागमन करती हैं। रोजाना लगभग अमरावती से 500 से अधिक यात्री निजी बस से सफर करते हैं। अमरावती से सटे नागपुर रिंग रोड मार्ग पर लक्जरी बसों का अधिकतर आवागमन होता है किंतु नाशिक की घटना के पश्चात शनिवार की सुबह से ही आरटीओ विभाग के चार दस्ते नागपुर महामार्ग पर गश्त लगाते हुए लक्जरी बसों की जांच पड़ताल करते दिखाई दिए। रविवार को भी 40 से अधिक बसों की जांच की गई। यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सभी लक्जरी बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट, अग्निशमन प्रणाली आदि दस्तावेज पूर्ण रहने की सूचना प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजा गिते ने दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को 14 निजी बसों की जांच की गईं, जिसमें से 3 बसों के दस्तावेज अधूरे रहने से उन्हें 48 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। विशेष तौर से निजी बस का आवागमन शाम 5 बजे के बाद होता है इसलिए आरटीओ का विशेष दस्ता देर रात तक रिंग रोड पर जांच पड़ताल मुहिम शुरू रखेगा।
Created On :   10 Oct 2022 4:04 PM IST