- Home
- /
- मुंबई में निजी वाहनों को नहीं...
मुंबई में निजी वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई से सटे पालघर जिले में अब निजी वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। पुलिस ने पेट्रोल पंप चालकों को चेतावनी दी है कि अगर अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के अलावा निजी वाहनों को पेट्रोल-डीजल दिया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कर्फ्यू के दौरान गाड़ी लेकर घरों से निकलने पर रोक के बावजूद लोग लगातार इसका उल्लंघन कर रहे थे इसलिए पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा।
पालघर पुलिस के प्रवक्ता इंस्पेक्टर हेमंत काटकर ने बताया कि गुरुवार से निजी वाहनों को पेट्रोल-डीजल देने पर रोक लगा दी गई है। पेट्रोल पंप चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही पेट्रोल और डीजल दें। अन्न, दूध, सब्जी की सप्लाई, चिकित्सा सेवा, पुलिस, कृषि आदि से जुड़े वाहनों को ही पेट्रोल डीजल दिए जा सकेंगे। पुलिस ने पेट्रोल पंपो को उन वाहनों की सूची सौंपी है जिन्हें ईंधन दिया जा सकता है। दरअसल कोरोना के मामले मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ रहे हैं। पूरे देश में लॉक डाउन है। निजी वाहनों के जरिये आवाजाही पर रोक है। खाने पीने का सामान और दूध जैसी जरूरी चीजें लाने के लिए भी पैदल जाने की हिदायत है। पुलिस निजी वाहनों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है।
जब्त हुए 1749 निजी वाहन
काटकर ने बताया कि कर्फ्यू लगने के बाद से ही पालघर जिले में 1749 निजी वाहन जब्त किए जा चुके हैं। बुधवार को भी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 22 मामले दर्ज किए गए और 180 निजी गाड़ियां जब्त की गई। सबसे ज्यादा 63 निजी वाहन नालासोपारा इलाके में जबकि विरार इलाके में भी 50 निजी वाहन जब्त किए गए। पुलिस ने पाया कि लोग लगातार बहाने बना रहे हैं और अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके चलते अब निजी गाड़ियों को पेट्रोल डीजल सप्लाई करने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि कम से कम इसके बाद मजबूर होकर लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल बंद कर देंगे।
Created On :   9 April 2020 6:34 PM IST