प्रेम प्रसंग में छात्र का अपहरण - पीटने के बाद छोड़ गए बदमाश, आरोपी गिरफ्तार

Priyanshu Yadav, a 20-year-old student living in Manpur area, was abducted on Sunday
प्रेम प्रसंग में छात्र का अपहरण - पीटने के बाद छोड़ गए बदमाश, आरोपी गिरफ्तार
प्रेम प्रसंग में छात्र का अपहरण - पीटने के बाद छोड़ गए बदमाश, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर । आमनपुर इलाके में रहने वाले 20 वर्षीय छात्र प्रियांशु यादव को रविवार की दोपहर बीटी तिराहा गढ़ा के पास रहने वाले कुछ युवकों ने अगवा कर लिया। हाथीताल से गेट नंबर 4 के पास ले जाने के बाद प्रियांशु  की बुरी तरह पिटाई की गई और बाद में उसे गढ़ा बीटी तिराहा के पास घायल हालत में छोड़ दिया। जिसके बाद प्रियांशु अपने दोस्त राहुल मरावी के साथ मदन महल थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराई, पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग का विवाद सामने आया है। जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश की जा रही है।

कई दिन से दे रहे थे धमकियां
मदन महल पुलिस ने बताया है कि रविवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे हाथीताल निवासी राहुल मरावी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जेईसी की पढ़ाई करता है। उसके दोस्त आमनपुर निवासी प्रियांशु यादव को गढ़ा पुरवा के कुछ लोग कई दिनों से धमकियां दे रहे थे। कई बार उन बदमाशों ने प्रियांशु के घर पहुंचकर भी उसके माता पिता से अभद्रता की थी। रविवार की दोपहर प्रियांशु  एमएम कॉलेज के पास बैठा था, तभी राम कृपाल उर्फ कृपाल पटेल, बरन्या गुप्ता व अन्य लोगों के साथ पहुंचा और मारपीट करने के बाद प्रियांशु को जबरन गाड़ी में बिठाकर अपनेे साथ ले गया। इसी बीच खबर मिली कि प्रियांशु बीटी तिराहा गढ़ा के पास घायल हालत में खड़ा हुआ है, राहुल उसे लेने पहुंचा तो प्रियांशु ने बताय ा क उसे कृपाल पटेल, बरन्या गुप्ता, अर्पित सिंह, अमित केवट, गौरव केवट और ऋतिक झारिया के साथ अन्य लोगों ने अपहरण करके पीटा है। पुलिस ने धारा 365 का अपराध दर्ज कर आरोपी कृपाल पटैल, गौरव केवट, ऋतिक झारिया, अमित केवट और अर्पित सिंह को िगरफ्तार कर लिया है।पुलिस का कहना है कि युवक जिस युवती से प्रेम कर रहा है आरोपियों से भी उसका रिश्ता है ।

 

 

Created On :   24 Sept 2018 1:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story